मोहाली। आईपीएल 2019 के मोहाली में खेले गए 13वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर टूर्नामेंट के चार मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पंजाब की जीत के नायक रहे इंग्लैंड के 20 वर्षीय ऑलराउंडर सैम कुरैन।
सैम कुरैन ने किंग्स इलेवन पंजाब के 9 विकेट पर 166 रन के स्कोर में अपने बल्ले से 20 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। उसके बाद गेंदबाजी में सिर्फ 2.2 ओवर में 11 रन देकर दिल्ली कैपिटल्स के 4 विकेट झटके। इसमें हैट-ट्रिक विकेट भी शामिल है। पंजाब की ओर से दिए गए 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 19.2 ओवर में 152 रन के स्कोर पर सिमट गई और मैच 14 रन से गंवा बैठी।
दिल्ली कैपिटल्स पर किंग्स इलेवन पंजाब की 14 रन से जीत के बाद सैम कुरैन का टीम की मालकिन अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ जश्न मनाने का अंदाज सबके दिल को छू गया। मैच जब खत्म हुआ तो प्रीति जिंटा मैदान के अंदर अपनी टीम के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचीं। बारी-बारी से वह सबसे मिल रहीं थीं। तभी सैम कुरैन ने उनको देखते ही मुस्कराकर भांगड़ा करना शुरू कर दिया।
प्रीति ने भी कुरैन का साथ दिया और फिर गले लगाया। इस दौरान प्रीति और कुरैन का भांगड़ा देखकर टीम के अन्य सदस्य खूब हंसे। मोहम्मद शमी ने भी महत्वपूर्ण समय पर ऋषभ पंत तथा हनुमा विहारी की गिल्लियां बिखेरकर पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई। शमी ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






