आज हाथी, साइकिल पर सवार है और निशाने पर चौकीदार है : मोदी

Daily Samvad
5 Min Read
उत्तर प्रदेश ने मुझे एमपी और पीएम बनाया, मैं यूपी को देश की अर्थव्यवस्था में नंबर एक पर लाना चाहता हूं : मोदी

डेली संवाद, अलीगढ़/मुरादाबाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सपा-बसपा-कांग्रेस की महामिलावट की यही मानसिकता है कि यूपी में बेटियों के साथ अत्याचार चरम पर था। पश्चिमी यूपी में गुंडों ने बेटियों का जीना मुश्किल कर रखा था। योगी जी, की सरकार ने इस गुंडागर्दी पर प्रहार किया है। आज हाथी, साइकिल पर सवार है और निशाने पर चौकीदार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अलीगढ़ और मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाषण शुरू करने से पहले ‘जय भीम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए। इसके बाद उन्होंने लोगों से पूछा कि आतंकवाद हटना चाहिए या नहीं? पाकिस्तानी आतंकियों को घुसकर मारना चाहिए या नहीं? सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक करनी चाहिए थी या नहीं? हमारे वीर जवानों को खुली छूट मिलनी चाहिए या नहीं? मोदी ने कहा कि आप लोग कितने उत्साह के साथ भारत माता की जय बोल रहे हैं। लेकिन देश में ऐसे भी लोग है जिन्हें भारत माता की जय बोलने में दिक्कत होती है।

पीएम मोदी ने कहा कि बहन जी आज उस उम्मीदवार के लिए वोट मांगने में गर्व महसूस कर रही हैं जो बाबा साहब आंबेडकर को भूमाफिया कहता है और खुद यूनिवर्सिटी के नाम पर ज़मीन कब्ज़ाता है। जिस बबुआ ने कहा था कि बहन जी ने यूपी की जनता को इतना लूटा है, कि उनकी मूर्तियों के पर्स टटोलोगे तो शायद उसमें से भी पैसे निकलेंगे। आज उसे बबुए से बुआ की सांठगांठ हो गई है। बबुआ वो दिन भी भूल गए, जब बहन जी नेता जी को पागलखाने भिजवाने की सलाह दिया करती थीं।

देश में ऐसे भी लोग है जिन्हें भारत माता की जय बोलने में दिक्कत होती है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले मुझे शौचालय का चौकीदार बता रहे हैं। अरे बबुआ, शौचालय की चौकीदारी का महत्व क्या है, ये आप नहीं समझ पाओगे। उन करोड़ों बहन बेटियों से पूछो जिनको आपने अंधेरे का इंतज़ार करने के लिए मजबूर कर रखा था।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा और इस चौकीदार पर इस विश्वास का कारण स्पष्ट है, क्योंकि पांच वर्ष में विकास का इतिहास और आने वाले 5 वर्ष में विकास की नई आस है। मोदी ने कहा कि हमारा मिशन आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, बीमारी को हटाना, गरीबी को हटाना है।

उन्होंने कहा कि अलीगढ़ की धरती से उत्तर प्रदेश के लोगों से एक बात कहना चाहता हूं, उत्तर प्रदेश ने मुझे सांसद बनाया, प्रधानमंत्री बनाया। इतना बड़ा प्रदेश, लेकिन यहां की जातिवाद की राजनीति ने इस प्रदेश को आगे बढ़ने नहीं दिया। मैं उत्तर प्रदेश को देश की अर्थव्यवस्था में सबसे आगे नंबर एक पर लाना चाहता हूं। श्रीराम चंद के जमाने को उत्तर प्रदेश का जो सम्मान था, वह वापस लाना चाहता हूं।

कुछ लोग 40 सीट पर चुनाव लड़कर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश 2014 में इन्हें बता चुका है कि जाति की स्वार्थभरी राजनीति नहीं विकास चाहिए। उत्तर प्रदेश ने 2017 में फिर इन्हें बताया कि जाति की स्वार्थभरी राजनीति नहीं, सबका साथ सबका विकास चाहिए। क्योंकि मोदी अपनी कभी नहीं सोचता, देश की सोचता है। उन्होंने बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित किया। बाबा साहब के संविधान की ताकत ही है, जिससे एक चाय वाला पीएम बना गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग 40 सीट पर चुनाव लड़कर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।

मोदी ने मुरादाबाद में लोगों से कहा कि यहां का जो पीतल का उद्योग है, उसके विकास के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। योगी जी की सरकार पहले ही एक जनपद, एक उत्पाद योजना चला रही है। इसके तहत कच्चे माल, डिजाइन, परीक्षण, प्रदर्शन और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं दे रही है।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *