डेली संवाद, लखनऊ
भाजपा से सीटें नहीं मिलने से नाराज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने 5वें 6वें और 7वें चरण की सीटों से 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की। उन्होंने कहा कि वह किसी को हराने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए मैदान में उतरे हैं। वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ में भी प्रत्याशी दिया।
राजभर ने कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं कि राजभर से समझौता विधानसभा में है। विधानसभा में गठबंधन बना रहेगा। फिर भी यदि मुख्यमंत्री कहेंगे तो अभी वह और निगमों के सभी पदाधिकारी इस्तीफा देने को तैयार हैं।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






