नई दिल्ली। देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत मिली है। देश में गुरुवार 9 मई को पेट्रोल की कीमतों में 15-16 पैसों की कटौती की गई, वहीं डीजल की कीमत में 7-10 पैसों की कटौती की गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 72.84 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 10 पैसा सस्ता होकर 66.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, बुधवार की तुलना में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है।
सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पिछले तीन दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। देश की राजधानी दिल्ली में टैक्स कम होने की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतें सभी महानगरों और राज्यों की राजधानियों के मुकाबले कम हैं।
पेट्रोल की कीमत 16 पैसे घटकर 75.63 रुपये प्रति लीटर हो गई
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 16 पैसे घटकर 75.63 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल की कीमत 7 पैसे घटकर 70.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
इसी प्रकार मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 15 पैसे घटकर 78.44 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल की कीमत 7 पैसे घटकर 69.74 रुपये प्रति लीटर हो गई है, बीते दिन के मुकाबले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हुई है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 16 पैसे घटकर 74.88 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल की कीमत 8 पैसे घटकर 68.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं। गुरुग्राम में पेट्रोल 72.73 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 68.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 72.21 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 65.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।