PM मोदी ने कहा- महामिलावटी बोल रहे हैं- ‘हुआ तो हुआ’, लेकिन जनता कह रही है अब बहुत हुआ

Daily Samvad
4 Min Read

19 मई को होने वाले सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा

रतलाम। लोकसभा चुनाव 2019 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। 19 मई को होने वाले सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। आखिरी चरण के चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के रतलाम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटी कह रहे हैं- ‘हुआ तो हुआ’, लेकिन जनता कह रही है अब बहुत हुआ।

नए भारत के तमाम संकल्पों को पूरा करने के लिए आपको पूरी शक्ति से कमल खिलाना है, आप के एक-एक वोट से चौकिदार को मजबूती मिलेगी। कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने शासन किया लेकिन उन्हें आदिवासियों का ध्यान ही नहीं था, उनके चश्में में आदिवासी आते ही नहीं थे। अटल जी की सरकार ने देश में पहली बार आदिवासियों के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया था।

हमने जलशक्ति मंत्रालय बनाने का निर्णय लिया

देश में पानी से जुडी चुनौतियों को दूर करने के लिए अब हमने जलशक्ति मंत्रालय बनाने का निर्णय लिए। हमारे व्यापारी भाइयों के हितों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय व्यापारी बोर्ड का गठन किया जाएगा। इनका अहंकार कल भोपाल में भी दिखा है। मैं खुद अहमदाबाद गया था वोट डालने के लिए, देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइन में लगे थे, लेकिन ये दिग्गी राजा उनको न लोकतंत्र की चिंता थी न मतदाता की जिम्मेदारी की चिंता थी।

आज किसानों के घर पर पुलिस पहुंच रही है। कर्जदार किसानों के जेल जाने की नौबत आ रही है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? इस सवाल का जवाब है तुगलक रोड चुनाव घोटाला। आजादी के 55 साल एक परिवार ने देश को ठगा है। क्या अब भी आप उनकों ठगने का मौका देना चाहते हो क्या? इन्होने कहा था की बिजली का बिल हाफ करेंगे हुआ क्या ? बिल हाफ हुआ या बिजली की सप्लाई हाफ हुई।

उपचुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा जमा लिया था

सातवें चरण में मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों इंदौर, रतलाम, खरगौन, देवास, उज्जैन, धार और खंडवा में मतदान होना हैं। बता दें कि मध्य प्रदेस में सातवां चरण बारतीय जनता पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी आठों सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। बाद में रतलाम में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा जमा लिया था।

बता दें कि 19 मई को आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 7वें चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, मध्य प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 9, झारखंड की 3, पंजाब की 13, चंडीगढ़ की 1 और हिमाचल की 4 सीटों पर मतदान होगा। 23 मई को नतीजे आएंगे।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *