मनीष हैड ब्वाय, सतविंदर हैड गर्ल बनी, डिप्स सूरानुस्सी में इनवैस्टेचर सैरेमनी का आयोजन

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल सूरानुस्सी के प्रांगण में वोटिंग कम इनवैस्टेचर सैरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें हैड गर्ल तथा हैड ब्वाय को सैशे पहना कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम स्कूल की प्रिंसीपल बेला कपूर की देखरेख में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि गत दिनों पूर्व स्कूल में वोटिंग प्रक्रिया भी करवाई गई।

स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा विद्यार्थियों के नाम लिखकर मतदान पेटी में वोट डाली। जिसमें सैशन 2019-20 के मनीष को हैड ब्वाय, सतविंदर को हैड गर्ल के लिए चयनित कर सैशे पहनाया गया। वाईस हैड ब्वाय के लिए रजत तथा वाईस हैड गर्ल के लिए महक को चुना गया। स्र्पोट्स कैप्टन राजन और खुशबू को चुना गया।

वंशिका, सिमरन, नवनीत तथा उर्वशी को चारों सदनों के कैप्टन, जसकरण, भाविका, खुशी तथा चान्या को वाईस कैप्टन चयनित किया गया। सभी चयनित विद्यार्थियों को स्कूल की प्रिंसीपल ने सैशे पहना कर सम्मानित किया तथा शपत ग्रहण करवाई गई कि वह विद्यालय के प्रति निष्ठावान रहेंगे तथा अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। इस अवसर पर स्कूल का सारा स्टाफ भी उपस्थित था।

https://www.youtube.com/watch?v=boe0ABrmEWI

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *