डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स जी.एम.टी., लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड व रॉयल वल्र्ड में के.जी.-1 तथा के.जी.-2 के नन्हे बच्चों ने अंग्रेज़ी कविता गायन प्रतियोगिता में कविताएं सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने सेव गर्ल चाइल्ड, सेव ट्री, सेव टाइम, माई मदर, फेवरेट फ्रूट्स, ट्रैफिक लाइट, हैल्थ इज वैल्थ, पॉल्यूशन आदि विषयों पर कविताएं सुनाईं।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के दिल से मंच का भय दूर करना है तथा उनमें आत्मविश्वास पैदा करना है। बच्चों ने अच्छी लय व बढिय़ा शुरुआत व सही ढंग से कविता को प्रस्तुत किया। बच्चों ने अपनी कविताएं सुनाने के लिए विभिन्न प्रॉप्स, फ्लैश कार्डस तथा चाट्र्स का प्रयोग किया। इस अवसर पर प्रभारी गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर) व पूजा राणा (रायल वल्र्ड) उपस्थित थे।
https://youtu.be/boe0ABrmEWI
विजेता बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। के.जी.-1 में विहान शर्मा, आर्वी महाजन, अवलप्रीत कौर, अनाहिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। के.जी.-2 मेंं गुरशीन कौर, कीर्ति चंद्र, मुकुंद मदान, याशिका अरोड़ा, सानवी ने प्रथम स्थान हासिल किया। रॉयल वल्र्ड में के.जी.-1 में हरलीन कौर, प्रथमेश ने प्रथम स्थान हासिल किया। के.जी.-2 मेंं रुबानी, निमिशा अरोड़ा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
कैन्ट-जंडियाला मेंं के.जी.-1 में रीत कांत ने तथा प्रभलीन कौर ने प्रथम स्थान के.जी.-2 में अवनीत कौर, अर्शिया तथा एकमजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोहारां में के.जी.-1 में युवराज शर्मा, वान्या ठाकुर, मयंक बतरा, हेज़ल भाटिया तथा एशलम ने प्रथम स्थान, के.जी.-2 में आदिल जैन, गर्विता, क्याना, सुखमणि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






