23 PCS अधिकारी बने IAS, नई दिल्ली में डीपीसी में लगी मुहर

Daily Samvad
5 Min Read

पदोन्नत अधिकारियों में 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी व सूचना निदेशक शिशिर भी शामिल

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने पीसीएस सेवा के 23 अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में पदोन्नति को मंजूरी दे दी है। पदोन्नत अधिकारियों में 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी व सूचना निदेशक शिशिर, विशेष सचिव मुख्यमंत्री, शुभ्रांत कुमार शुक्ल व मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर विशाल भारद्वाज भी शामिल हैं। छह अफसरों को प्रोविजनल पदोन्नति दी गई है। विभिन्न मामलों में अनुशासनिक अथवा विभागीय कार्यवाही लंबित होने की वजह से इनका लिफाफा बंद रखा गया है।

नई दिल्ली में बुधवार को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की हुई बैठक में संघ लोक सेवा आयोग व केंद्रीय कार्मिक व पेंशन मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय, राजस्व परिषद के चेयरमैन प्रवीर कुमार और अपर मुख्य सचिव (एसीएस) नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक ,चयन वर्ष 2018 में पीसीएस कोटे की आईएएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए 25 पद रिक्त हैं।

इसके अलावा तीन पीसीएस अधिकारियों की जांच लंबित होने से पदोन्नति का लिफाफा पहले से ही बंद चल रहा है। इस तरह कुल 29 अफसरों की पदोन्नति पर समिति को विचार करना था। इसके अलावा एक अधिकारी की विभागीय कार्यवाही समाप्त होने के बावजूद पदोन्नति नहीं दी गई है। यह पद चयन वर्ष 2018 में बढ़ा दिया गया।

पदोन्नति के लिफाफे फिर से बंद रखने की संस्तुति की गई

सूत्रों ने बताया कि समिति ने जितेंद्र बहादुर सिंह-प्रथम, उदयीराम, भीष्मलाल वर्मा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अब भी जारी होने से इनकी पदोन्नति के लिफाफे फिर से बंद रखने की संस्तुति की गई है।

चयन वर्ष 2018 की 26 रिक्तियों के सापेक्ष पदोन्नति पर विचार के बाद तीन पीसीएस अफसरों हरिश्चंद्र, घनश्याम सिंह और राजेंद्र सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही लंबित होने से इनका भी प्रोविजनल पदोन्नति की संस्तुति के साथ लिफाफा बंद रखा गया है।

इसके अलावा 23 अन्य पीसीएस अफसरों की आईएएस में पदोन्नति देने की मंजूरी दी गई है। बताया गया कि आयोग की संस्तुतियां अब डीओपीडी को भेजी जाएंगी। डीओपीडी की अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश सरकार पदोन्नति आदेश जारी कर देगी। लोकसभा आम चुनाव के बाद संभावित प्रशासनिक फेरबदल में इनमें से कई अफसरों को शासन से जिलों तक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती हैं।

इन अफसरों की पीसीएस से आईएएस में पदोन्नति की संस्तुति

प्रवीण मिश्रा, मनोज कुमार, देवीशरण उपाध्याय, डा. चंद्रभूषण, बृजराज सिंह यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महेंद्र वर्मा, राहुल सिंह, अनीता वर्मा सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, शिशिर, शुभ्रांत कुमार शुक्ला, विशाल भारद्वाज, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. विजय कुमार सिंह, सत्य प्रकाश पटेल, डॉ. राकेश वर्मा, अच्छेलाल सिंह यादव, धीरेंद्र सिंह सचान, डॉ. कंचन शरण, रघुवीर व डॉ. वंदना वर्मा शामिल हैं।

75 नाम भेजे गये थे

सूबे में रिक्त चल रहे 25 आईएएस अफसरों के पदों पर डीपीसी के लिए वर्ष 1997 से 2000 बैच के 75 अफसरों को नाम प्रस्तावित किया गया था। वरिष्ठता के आधार पर इनमें से 23 अफसरों को आईएएस कैडर में प्रोन्नत किए जाने की सहमति मिल गयी है।

सूत्रों की मानें तो जिन अफसरों को प्रोन्नत करने की मंजूरी दी गयी है उनमें सूचना निदेशक शिशिर, विशेष सचिव मुख्यमंत्री शुभ्रांत शुक्ल, मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफीसर विशाल भारद्वाज के अलावा प्रवीण मिश्रा, मनोज कुमार, देवी शरण उपाध्याय, डॉ। चंद्रभूषण, बृजराज सिंह यादव, सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह सेकंड, महेंद्र वर्मा, हरीश चंद्र, राहुल सिंह, अनीता वर्मा सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. विजय कुमार, उमेश नारायण सिंह, राकेश वर्मा, अच्छे लाल सिंह यादव, धीरेंद्र सिंह सचान, डॉ। कंचन शरण, रघुवीर व वंदना वर्मा शामिल हैं।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *