कांग्रेस के अंदर घमासान, खुलकर हो रही है जुबानी जंग
चंडीगढ़। पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान से पार्टी के अंदर अंदरूनी घमासान खुलकर सामने आ गई। कैप्टन ने अपनी सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर पार्टी को नुकसान पहुंचाने और मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धू की महत्वाकांक्षा का जिक्र किया। तेज होती जुबानी जंग के बीच अब सिद्धू खेमे की तरफ से पलटवार किया गया है।
नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा है कि अगर कांग्रेस राज्य की सभी सीटें नहीं जीत पाती है तो सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। नवजोत कौर से पूछा गया कि अगर कांग्रेस पंजाब की सभी 13 सीटें जीतने में नाकाम रहती है तो क्या अमरिंदर को इस्तीफा देना चाहिए।
नवजोत कौर ने इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘हां ऐसा होता है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उनकी सरकार बने तकरीबन दो साल हो रहे हैं…छह महीने बीतने के बाद हालात अलग थे। यह अच्छा है कि उन्होंने विधायकों और मंत्रियों की जिम्मेदारी तय कर दी है।’
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।