नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 14.55 अंकों की गिरावट के साथ 38955.25 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.10 अंकों की गिरावट के साथ 11686 के स्तर पर खुला। लेकिन खुलते ही शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली।
लाल निशान पर खुलने के बाद सेंसेक्स में 171.85 यानी 0.44 फीसदी की बढ़त देखी गई, जिसके बाद ये 39141.65 के स्तर पर पहुंचा। वहीं निफ्टी में भी तेजी आई। 33.50 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 11742.60 के स्तर पर पहुंच गया है।
रविवार शाम लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल आए थे। लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई यानी गुरुवार को होगी। लोकसभा चुनाव से शेयर बाजार काफी प्रभावित होगा।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो डीएचएफएल, टेक महिंद्रा, जेएसपीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, आईटीसी, एचयूएल, और इंडसइंड बैंक के स्टॉक्स हरे निशान के साथ खुले। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इनमें बीपीसीएल, आईओसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, ब्रिटानिया, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक्स शामिल हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को आईटी, मेटल, एफएमसीजी और ऑटो लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं एनर्जी, इंफ्रा और फार्मा हरे निशान के साथ खुले।
प्री ओपन के दौरान ये था शेयर बाजार का हाल
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को प्री ओपन के दौरान शेयर बाजार हरे निशान पर था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 136.74 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के बाद 39106.54 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.40 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के बाद 11772.50 के स्तर पर था।
मंगलवार को 39457.25 के स्तर पर खुला था सेंसेक्स
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 104.58 अंकों की बढ़त के साथ 39457.25 के स्तर पर खुला था। वहीं 28.80 अंकों की बढ़त के साथ मंगलवार को निफ्टी की शुरुआत 11857.10 के स्तर हुई थी।
एग्जिट पोल से 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था शेयर बाजार
इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था। रविवार को एग्जिट पोल के सामने आने के बाद सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी। हालांकि मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था।
दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स यानी सेंसेक्स 382.87 अंकों की गिरावट के बाद 38969.80 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो निफ्टी में 119.20 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद निफ्टी 11709.10 के स्तर पर बंद हुआ था।
बढ़त के साथ हुई रुपये की शुरुआत
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 69.67 के स्तर पर खुला। वहीं मंगलवार को रुपया 69.71 पर बंद हुआ था।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।