अजब प्रेम की गजब कहानी: दूल्हे को वरमाला पहनाने से इनकार, दुल्हन बोली- प्रेमी से करूंगी शादी

Daily Samvad
2 Min Read

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रेमी के लिए लड़की ने परिवारवालों के दबाव के चलते शादी के लिए हामी तो भर दी लेकिन जयमाल के वक्त उसने वरमाला पहनने से इनकार कर दिया। दुल्हन ने जयमाल के लिए मना किया तो पूरी बारात में हड़कंप मच गया। मामला थाने पहुंचा लेकिन लड़की अपनी फैसले से नहीं डिगी। वह प्रेमी से ही शादी करने पर अड़ी रही, जिसके बाद बारात बिना दुल्हन वापस लौट गई।

हरदोई स्थित पाली थाना क्षेत्र के कुआं डांडी निवासी सुनील कुशवाहा ने अपने बेटे गिरींद्र कुशवाहा (21) की शादी खनुआ शंकरपुर निवासी रामपाल की पुत्री पंचोदेवी के साथ तय की थी। विवाह से पहले सभी रस्में पूरी होने के बाद दोनों पक्षों की ओर से शादी की सारी तैयारियां की गईं। 20 मई को बारात जब खनुआ शंकरपुर पहुंची तो बारातियों की पूरी आवभगत की गई। द्वारचार की रस्म भी संपन्न हुई। हालांकि, वरमाला के समय कन्या ने दूल्हे गिरींद्र कुशवाहा को वरमाला डालने से साफ मना कर दिया।

युवती ने कहा कि वह गांव के ही एक युवक से प्यार करती है और उसी से शादी करेगी। लड़की को समझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मानी। उसी दौरान बारातियो में से किसी ने डायल 100 पर फोन कर दिया। आखिर में मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद प्रेमी को बुलावा भेजा लेकिन दहशत की वजह से वह फरार हो गया। लड़की अपने प्रेमी के साथ विवाह करने की जिद पर अड़ी रही।

आखिरकार बारातियों को बिना दुल्हन लौटना पड़ा। पाली एसओ वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया दोनो पक्षों की रजामंदी से यह फैसला लिया गया। युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *