नई दिल्ली। प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा- ‘सबका साथ+सबका विकास+सबका विश्वास= विजयी भारत’।
देश में वोटों की गिनती जारी है. अब तक के रुझानों में एग्जिट पोल के अनुमान सच साबित होते दिख रहे हैं. ताजा रुझानों में एनडीए ने 2014 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 346 सीटों के साथ केंद्र में फिर से मोदी की सरकार बन रही है।
सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
Together we grow.
Together we prosper.
Together we will build a strong and inclusive India.
India wins yet again! #VijayiBharat
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम 6 बजे देश के नाम संदेश देने वाले हैं. इसके बाद मोदी 26 मई को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. वहीं, राहुल गांधी ने केरल की वायानाड सीट जीत ली है, जबकि अमेठी सीट खतरे में हैं. यहां राहुल गांधी स्मृति ईरानी से काफी पीछे चल रहे हैं।
आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं. आंध्र प्रदेश की स्थिति करीब-करीब साफ हो गई है. यहां YSR कांग्रेस की जीत लगभग पक्की है. पार्टी के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।