देश में जात-पात और धर्म की राजनीति करने वाले हारे, जनता ने विकास करने वाले मोदी को दिया प्रचंड बहुमत : सुनील ज्योति

Daily Samvad
4 Min Read

पूर्व मेयर सुनील ज्योति ने पंजाब समेत देश में भाजपा गठबंधन के जीते प्रत्याशियों को दी बधाई

डेली संवाद, जालंधर
भाजपा के वरिष्ठ नेता और जालंधर के पूर्व मेयर सुनील ज्योति ने कहा है कि भाजपा की देश में सबसे बड़ी जीत हुुई है। NDA के घटक दलों के साथ 350 के करीब सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में विजय का परचम लहराया है। इस जीत ने बहुत से पूर्व निर्धारित मिथकों को तोड़ दिया है।

पूर्व मेयर सुनील ज्योति ने कहा है कि किसी ने जाति आधारित गठबंधन बनाया और किसी ने एक धर्म के नाम पर लोगों को एकजुट होकर मतदान करने को कहा परंतु राष्ट्रवाद के आगे वंशवाद, जातिवाद आदि सब वाद ध्वस्त हो गए। सबका साथ और सबका विकास के विश्वास के साथ सभी वर्गों ने देश हित में मतदान किया। लोग अब जान चुके हैं की नरेंद्र भाई मोदी के मजबूत हाथों में ही देश सुरक्षित है और लोगों को यह भी विश्वास है कि मोदी जी ही पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर सकते हैं।

सुनील ज्योति ने कहा कि जिस प्रकार उनके कार्यक्रमों और नीतियों ने आम जनता का साधारण मतदाता का विश्वास जीता है जिसमें उज्जवला योजना से लाभान्वित, शौचालय योजना से लाभान्वित और जन धन योजना द्वारा 200000 बीमा पाने वाले, आयुष्मान योजना में 500000 का मेडिकल बीमा पाने वाले 50 करोड़ के लगभग लोग लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

मोदी जी ही इस देश की सुरक्षा के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं

ऐसी जनहित की योजनाओं द्वारा मोदी जी ने सबका मन मोह लिया और पाकिस्तान को उसके कुकर्मों की सजा उसके घर में बालाकोट में घुस कर दी इससे भी सारे भारत में यह संदेश गया कि मोदी जी ही इस देश की सुरक्षा के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।

सुनील ज्योति ने कहा कि इस जीत का श्रेय सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र भाई मोदी जी को ही जाता है। उन्होंने देश के मतदाताओं का आभार प्रकट करता। पंजाब से सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल, सनी देओल और सोम प्रकाश को लोकसभा में पहुंचाने के लिए भी पंजाब वासियों का धन्यवाद करता किया है।

उन्होंने कहा कि आशा है कि पंजाब से हमें जनसमर्थन और भी तेजी से बढ़ेगा क्योंकि पंजाब की सरकार निकम्मी साबित हुई है। उसके प्रति लोगों में आक्रोश है परंतु अभी वह आक्रोश वोटों में दिखाई नहीं देता जल्दी ही वह आक्रोश कांग्रेस के विरुद्ध वोटों में भी परिवर्तित होगा। मुझे इस समय पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटलविहारी वाजपेयी जी के शब्द याद आ रहे हैं जब उन्होंने संसद में विश्वास मत में हार के बाद कहा था कि आज आप हम पर हँस रहे हैं परन्तु एक दिन ऐसा आएगा कि सारे भारत में भारतीय जनता पार्टी का शासन होगा और जनता आप पर हँसेगी।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *