चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ पंजाब में हम जिन सीटों पर हारे हैं उन पर हार के कारणों को लेकर विचार किया जाएगा। गुरदासपुर से हमारे प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने बहुत काम किया लेकिन वह फिर भी हार गए।’
कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान की निंदा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी को उनके बयान से बड़ा नुकसान हुआ है। अमरिंदर ने कहा,’ हमारे देश किसी पाकिस्तानी आर्मी चीफ को गले लगाया जाए ऐसा नहीं होता, साथ ही समय-समय पर उनके बयानों से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा है।
वहीं ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता जब विदेशों में ईवीएम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है तो हमारे देश में इसे क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






