लोकसेवा आयोग में धांधलेबाजी समाजवादी पार्टी का पाप, इस पाप के कचरे की सफाई कर रहा हूं : CM योगी

Daily Samvad
13 Min Read
मुख्यमंत्री योगी ने कहा – प्रदेश के युवाओं और आमजन को आश्वस्त करता हूं कि उनके हक पर कोई डकैती नहीं डाल पाएगा

डेली संवाद, लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लोकसेवा आयोग में धांधलेबाजी पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार का पाप है। इस पाप के कचरे की सफाई करने के लिए हमारी सरकार का अभियान चल रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में लोकसेवा आयोग का जो गठन हुआ था, उसकी व्यापक शिकायतें हो रही थी। उसके तमाम प्रकरण की जांच हमने सीबीआई को भी दे रखा है।

प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ हम खिलवाड़ नहीं करने देंगे। यह हमारा पहले का संकल्प है, मैं फिर कहता हूं कि जो भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा, प्रदेश सरकार उसके साथ सख्ती से निपटेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो भी दोषी होगा, वह चाहे जितना भी बड़ा क्यों न हो, उन सबकी जगह जेल होगी। इन लोगों से सरकार बड़ी सख्ती के साथ निपटेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसेवा आयोग में धांधलेबाजी हो रही थी। एलटी ग्रेड की परीक्षा में एक दागी फर्म को पेपर छापने के लिए देने, परीक्षा नियंत्रक और दागी फर्म के संबंध और उसके बीच में जो लेनदेन की शिकायतें मिली थीं, उसकी जांच करवाने के बाद जो तथ्य सामने आए हैं, उस तथ्य के आधार पर कार्रवाई हुई है। इसमें प्रेस का मालिक भी गिरफ्तार हुआ है, लोकसेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक भी गिरफ्तार हुई हैं। जांच प्रक्रिया अभी चल रही है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा है कि इस मामले में हर एक दोषी को सजा मिलेगी, उन्हें जेल भेजा जाएगा।

आमजन और सरकार के बीच में एक कड़ी प्रशासन की होती है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आमजन और सरकार के बीच में एक कड़ी प्रशासन की होती है। योजनाओं को धरातल में उतारने की प्रशासन की महती जिम्मेदारी होती है। सरकार उसके लिए प्रशासनिक तंत्र को सदैव चुस्त और दुरुस्त रखती है। हम लोगों का पहले ही यह संकल्प रहा है कि जीरो टालरेंस की नीति पर सरकार कार्य करेगी। हमें प्रदेश के अंदर क्राइम और करप्शन दोनों से लड़ना था।

विगत 15 वर्षों से पिछली सरकारों ने प्रदेश के अंदर बेईमानी और भ्रष्टाचार को एक संस्थागत रूप दे दिया था। यहां के राजनीति का व्यापाक अपराधीकरण हुआ था। ट्रांसफर-पोस्टिंग को पिछली सरकारों ने एक व्यवसाय बना दिया था। भाई भतीजेवाद के नाम पर नियुक्तियों में जिस प्रकार की बेईमानी और भ्रष्टाचार पिछली सरकारों ने फैला रखा था, उन सबको रोकने के लिए हमारी सरकार ने शुरू से कड़े कदम उठाए हैं। हमारी सरकार प्रदेश के अंदर किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं देगी। ये हमारा संकल्प था, उस संकल्प के अनुरूप हम लोगों ने कार्य करना प्रारंभ किया।

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था आज देश में एक नजीर बनी है

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था आज देश में एक नजीर बनी है। पिछले एक सप्ताह के अंदर कुछ बड़ी कार्रवाई हुई है। यूपीएसआईसी में कुछ भर्तियों की प्रक्रिया में व्यापक धांधली की शिकायत आई थी, हमने जांच करवाई। जो दोषी थे उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। लोकसेवा आयोग के कार्य में सरकार हस्ताक्षेप नहीं करती है, लेकिन उसकी स्वायत्ता को बनाए रखने, उसकी शुचिता और पारदर्शिता देखना सरकार का दायित्व है।

समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में लोकसेवा आयोग का जो गठन हुआ था, उसकी व्यापक शिकायतें हो रही थीं। लोकसेवा आयोग में जिस तरीके से वहां पर धांधलेबाजी हो रही थी, उसे लेकर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रेस का मालिक और लोकसेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक गिरफ्तार हुए हैं। योगी ने कहा है कि वे युवाओं को आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस मामले में जो भी लोग संलिप्त हैं, उन्हें सरकार हर हालत में जेल भेजेगी।

अगर कहीं भी धांधली होती है तो इसमें सब लोग अपनी जवाबदेही तय कर ले

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में हर प्रकार की परीक्षाएं, चाहे वह माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, या फिर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी हुई परीक्षाएं हो, इनकी शुचिता, इनकी पारदर्शिता और पूरी इमानदारी इनमें दिखनी चाहिए। इसे सभी आयोगों के अध्यक्षों को बुलाकर स्पष्ट किया गया है। उन्हें स्पष्ट कहा है कि अगर कहीं भी धांधली होती है तो इसमें सब लोग अपनी जवाबदेही तय कर लेंगे। ये उनकी जिम्मेदारी है कि प्रदेश के किसी भी युवा को इसके लिए परेशान न होना पड़े।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार का पाप है, सपा के पाप के कचरे की सफाई करने के लिए अभियान चल रहा है। इसी प्रकार की कार्रवाई चकबंदी विभाग में भी की गई है। वहां पर बहुत सारी धांधली की शिकायतें चली आ रही थी। उसकी जांच चली आ रही थी, और उस मामले में भी एक बड़ी कार्रवाई की गई है। एसे अन्य विभागों में भी जहां भी जो भी दोषी होगा तो सरकार सख्ती के साथ निपटने का कार्य करेगी। कानून के दायरे में रह कर उन्हें सजा अवश्य दिलाएगी, यह हमारा संकल्प है।

भ्रष्ट लोगों को जो भी बचाने का प्रयास करेगा उसको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग या फिर यूपीएसआईसी या फिर अन्य विभागों में जो कार्रवाई प्रदेश सरकार ने वर्तमान में की है इसके लिए प्रदेश के युवाओं को भी और आम जन को भी इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि उनके हक पर कोई डकैती नहीं डाल पाएगा। उनके हितों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर पाएगा।

प्रदेश सरकार को इन संस्थाओं की गरिमा को बहाल करने और इन संस्थाओं के माध्यम से प्रदेश का विकास और प्रदेश के युवाओं की भविष्य को उज्जवल बनाए रखने के लिए गरिमापूर्ण अपेक्षाएं जो की जानी चाहिए उस प्रकार का माहौल हम लोग तैयार करेंगे। इसके लिए वे संयम से काम लें, सरकार को कार्रवाई करने दीजिए। बेईमान और भ्रष्ट लोगों को जो भी बचाने का प्रयास करेगा उसको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

हमारी सरकार जनआकांक्षाओं की पूर्ति के कार्य में जरूर सफल होगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत दो वर्षों के अंदर जो कार्य हुए हैं, मुझे लगता है कि उससे ज्यादा उत्साह के साथ अब हम लोग आगे कार्य करने को तैयार बैठे हैं। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार जनआकांक्षाओं की पूर्ति के कार्य में जरूर सफल होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे देश के अंदर हम चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान भी एक बात कहते थे कि आम जन के मन में मोदी जी के नाम और मोदी जी के काम की प्रति अटूट विश्वास भरा है। मोदी जी ने 2014 से 2019 के बीच “सबका साथ, सबका विकास” का नारा दिया, उन्होंने जो कहा, उसे ईमानदारी और पूरी प्रतिबद्धता के साथ उन योजनाओं को व्यवहारिक धरातल में उतारा।

गरीबों को जिस प्रकार से योजनाओं का लाभ दिया गया, देश के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट के लिए जिस द्रुत गति से कार्य हुआ है, देश की सुरक्षा को लेकर जिस ईमानदारी और जिस प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया गया। पूरे देश के अंदर भारत की प्रतिष्ठा और भारत की विरासत को एक नई पहचान मिले, इसको लेकर जो कार्य हुए हैं वह सचमुच अदभुत और बहुत ही उल्लेखनीय व अनुकरणीय कार्य हुए हैं।

भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत दिया है

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूरे देश ने इसे हाथोंहाथ लिया और मोदी जी के नाम पर और उनके यशस्वी नेतृत्व में पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत दिया है। नया मंत्रीमंडल गठित हो चुका है, नई सरकार ने कार्य प्रारंभ कर दिया है और पूरे देश के अंदर उत्साह और उमंग का माहौल है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में जब एक समान विचारधारा और एक पार्टी की सरकार होती है तो उसका लाभ भी मिलता है। आप याद करिए मार्च 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के अंदर जो सरकार थी वह केंद्र की योजनाओं को यहां पर लागू नहीं होने देती थी।

प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना लागू की, पूरे देश के अंदर आवास बने, लेकिन उत्तर प्रदेश में नहीं बने। 2014 से मार्च 2017 तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में केवल 83 हजार आवास उत्तर प्रदेश में सैंक्शन हुए थे, लेकिन किसी को पीएम आवास योजना का लाभ उस वक्त नहीं मिला। हमारी सरकार आई, मार्च 2017 से लेकर अब तक लगभग 25 लाख गरीबों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में एक-एक आवास मुहैया करवा चुकी है।

2 करोड़ 33 लाख किसान इस योजना से सम्मानित होने वाले है

एसे ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय देने की बात हो, स्वच्छ भारत मिशन 2 अक्तूबर 2014 को लागू हुआ था, उत्तर प्रदेश के अंदर इसे लेकर तत्कालीन सरकार में कोई रुचि नहीं थी जबकि एक गरीब के जीवन में व्यापक परिवर्तन करने और नारी गरिमा का प्रतीक बनने वाले इज्जतघर थे। हमारी सरकार आई, 2 करोड़ 60 लाख से अधिक इज्जतघर एक-एक परिवार को देकर हम लोगों ने मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन के अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया। इसी प्रकार से पीएम किसान सम्मान निधि का उत्तर प्रदेश के अंदर 1 करोड़ 3 लाख से अधिक किसान अब तक लाभान्वित हो चुके हैं। आने वाले समय में 2 करोड़ 33 लाख किसान इस योजना से सम्मानित होने वाले हैं।

आयुष्मान भारत हो, सौभाग्य योजना हो, उज्जवला योजना हो या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना। इन तमाम प्रकार की योजनाओं को केंद्र सरकार ने पूरे देश में लागू किया। केंद्र की इन योजनाओं को प्रदेश में ईमानदारी के साथ लागू करना, सभी प्रदेश सरकार का काम होता है। केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है, एक समान पार्टी होने का लाभ यही है कि केंद्र सरकार की हर योजना को राज्य सरकार घर-घर तक पूरी ईमानदारी के साथ पहुंचाती है। वह एक डबल इंजन गाड़ी की तरह कार्य करती है।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *