अमृतसर। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने भी बागी तेवर दिखाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने अमरिंदर को अपना नेता मानने से इन्कार कर दिया है। डॉ. नवजोत कौर ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह हमारे कैप्टन नहीं हैं। हमारे कैप्टन तो बस राहुल गांधी है।
डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने इशारोें में कैप्टन के कामकाज पर भी सवाल उठाया और नवजाेत सिंह सिद्धू को लेकर उनके रुख पर सवाल भी उठाया। डाॅ नवजोत कौर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना नेता मानने से भी इन्कार किया। उन्होंने साफ कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके कैप्टन कतई नहीं हैं। उनके कैप्टन तो राहुल गांधी हैं। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ही हमें कांग्रेस में लाए थे, इसलिए उनके सिवाय और कोई हमारा कैप्टन नहीं हो सकता।’
नवजोत कौर सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमल करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पंजाब में सभी 13 सीटें न जीत पाने के लिए कार्यकर्ताओं की नाराजगी बड़ा कारण है। लोकसभा चुनाव के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा बुलाई गई चुनाव रिव्यू मीटिंग में नवजोत सिंह सिद्धू के शामिल न होने के सवाल पर नवजोत कौर ने कहा कि उन्हें बैठक में बुलाया ही नहीं गया था। बिना बुलाए हम वहां कैसे जा सकते थे।
पंजाब में नशे की गिरफ्त में फंसे नौजवान फौज में भर्ती नहीं हो पा रहे
नवजोत कौर ने कहा कि सिद्धू ने अपना रिपोर्ट कार्ड सार्वजनिक किया है। पंजाब के बाकी मंत्री व विधायक भी ढाई साल में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इनसे रिपोर्ट कार्ड मांगें, ताकि वाकई पंजाब का सुधार हो सके।
नवजोत कौर ने कहा कि पंजाब में नशे की गिरफ्त में फंसे नौजवान फौज में भर्ती नहीं हो पा रहे। नशे के खात्मे के लिए यदि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है तो इसमें हर्ज नहीं। एक सवाल के जवाब में नवजोत कौर ने कहा कि चार सप्ताह में नशा खत्म करने की कसम खाने वाले कैप्टन ही यह बता सकते हैं कि ऐसा क्यों नहीं हुआ।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






