अफगानी खिलाड़ियों से कल भिड़ेंगे ये 11 भारतीय शेर, ये हैं टीम में

Daily Samvad
3 Min Read

नई दिल्ली। विश्व कप में भारत शनिवार को साउथैम्पटन में अपना पांचवां मुकाबला अफगानिस्तान से खेलेगा। टीम इंडिया की ये पूरी कोशिश होगी, वो इस मैच को जीतकर विश्व कप के अंतिम चार के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करे। दूसरी ओर अफगानी टीम अभी तक विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इस टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन लगातार खराब ही होता जा रहा है। ऐसे में उसकी कोशिश होगी कि वो बड़ा उलफटेर कर वर्ल्ड कप में अपनी जीत का खाता खोले। भारतीय टीम में इस मुकाबले में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

शिखर धवन के विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और केएल राहुल के कंधों पर होगी, दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी निभाई थी। रोहित ने शतक ठोका था, तो राहुल ने बहुमूल्य अर्धशतकीय पारी खेली थी।

मिडिल ऑर्डर

मध्यक्रम का दारोमदार कप्तान विराट कोहली पर होगा। विराट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे, तो नंबर चार पर ऑलराउंडर विजय शंकर अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान उतर सकते हैं। हालांकी विजय शंकर को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी, उनका अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने पर अभी संशय बरकरार है। विजय अगर फिट नहीं हुए तो, इंग्लैंड में ताबड़तोड़ बनते रन को देखते हुए शिखर की जगह टीम में शामिल युवा ऋषभ पंत को भी मौका मिल सकता है।

विकेटकीपर

एमएस धोनी के हाथों में एक बार फिर से विकेट के पीछे और मध्यक्रम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। पाकिस्तान के खिलाफ धोनी कुछ खास नहीं कर सके थे। इस मैच में उम्मीज होगी वह पारी को आगे बढ़ाए और आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरें।

संभावित XI

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *