डेली संवाद, जालंधर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जालंधर कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालिया इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति खुद सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की है। कांग्रेस के लिए दलजीत सिंह आहलूवालिया सबसे बेहतर जिला प्रधान साबित हुए थे। उनकी प्रधानगी में कांग्रेस ने नगर निगम और विधानसभा चुनाव में जालंधर में अच्छा प्रदर्शन किया।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के नवनियुक्त चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने कहा है कि उनका मकसद सिर्फ जनता की सेवा करना है। उन्होंने इस सेवा का मौका देने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की आर्थिक स्थिति को बेहतर बना कर पब्लिक के लिए नई योजनाएं लाना उनकी प्राथमिकता होगी।
दलजीत सिंह आहलूवालिया ने कहा है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में दलालों की इंट्री तत्काल बंद होगी। इसके साथ ही ट्रस्ट को दीमक की तरह चाट रहे कुछ प्रापर्टी डीलरों व बड़े मगरमच्छों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेयरमैन नियुक्त होने के बाद दलजीत सिंह आहलूवालिया को विधायक सुशील रिंकू, परगट सिंह, सांसद संतोख चौधरी, मेयर जगदीश राजा, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






