हाईकोर्ट ने अजितेश-साक्षी की शादी को वैध बताया है, पुलिस देगी सुरक्षा
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी से बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी से शादी करने वाले अजितेश ने खुलासा किया है कि विधायक के परिवार को उनकी लव स्टोरी की जानकारी थी। आपको बता दें कि साक्षी और अजितेश सोमवार को प्रयागराज हाईकोर्ट में पेश हुए। जहां कोर्ट ने उनकी शादी को वैध बताया है। साथ ही पुलिस को उन्हें सुरक्षा देने के आदेश जारी किया है।
अजितेश ने विधायक के परिवार के लोगों की इस बात को गलत ठहराया कि उन्हें इस लव स्टोरी के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह इसका जवाब तो आमने-सामने बैठकर ही देना चाहेंगे। अगर उन्हें साक्षी और मेरी लव स्टोरी के बारे में जानकारी नहीं थी तो उन्होंने साक्षी पर इतनी बंदिशें क्यों लगाईं।
अजितेश का दावा है कि विधायक और उनके परिवारीजन पहले से ही सब जानते थे। अपनी और साक्षी की उम्र को लेकर उठ रहे सवालो पर अजितेश ने कहा कि दोनों की उम्र के बीच पांच से छह साल का अंतर है।
अजितेश ने कहा – विधायक ने कोई धमकी नहीं दी
अजितेश से जब पूछा गया कि क्या उसे अभी तक विधायक या उनके किसी समर्थक की तरफ से कोई धमकी मिली है तो अजितेश ने इससे साफ इनकार कर दिया। अजितेश ने कहा कि उन्हें किसी ने सीधे तौर पर फोन कर या अन्य किसी माध्यम से कोई धमकी नहीं दी है। लेकिन विधायक की बेटी से प्रेम विवाह करने के कारण उनकी और उनकी पत्नी की जान को खतरा बना है और उन्हें उनकी साजिशों की जानकारी मिल रही थीं। इसलिए उन्होंने कहा था कि उसकी जान खतरे में है।
अजितेश ने अपनी प्रेम कहानी पर चर्चा करते हुए कहा कि यह कोई एक दिन या एक साल का प्यार नहीं है, बल्कि उनकी प्रेम कहानी दस साल पुरानी है। पिछले करीब दस साल से वह एक-दूसरे के संपर्क में थे। उसकी सगाई और पहली शादी के तय होने की सारी बातें साक्षी को मालूम हैं। साक्षी जब मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने के लिए बाहर गई थी, तब भी उनमें शादी को लेकर चर्चा हुई थी और वह पहले से ही आपस में शादी करने की बात तय कर चुके थे।
यह है मामला
बिथरी विधायक पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी 03 जुलाई को घर छोड़कर चली गई थीं। उन्होंने अनुसूचित जाति के अजितेश से शादी कर ली। 10 जुलाई को साक्षी ने वीडियो के जरिए जान को खतरा होने की बात कही। 11 जुलाई को साक्षी ने दूसरा वीडियो वायरल किया। इसमें उन्होंने पापा विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और विधायक के करीबी राजीव राणा से अपनी जान को खतरा बताया। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।