डेली संवाद, जालंधर
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर कोई प्रतिक्रिया न दिए जाने के बाद सिद्धू ने अब अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेज दिया है। सिद्धू ने इसकी पुष्टि ट्वीटर पर की है।
नवजोत सिंह सिद्धू विभाग बदले जाने से नाराज चल रहे हैं। सिद्धू ने आज मंत्री पद से इस्तीफा कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर भेज दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने फिर ट्वीट कर दी है। सिद्धू ने लिखा है कि मैंने अपना इस्तीफा कैप्टन को भेजा है और उनके घर पर वह डिलीवर हो गया है।
आपको बता दें कि मंत्रीमंडल में विभागों में फेरबदल के बाद नवजोत सिद्धू ने राहुल और प्रियंका के साथ मुलाकात की थी और अपनी नाराजगी जाहिर कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा था। लेकिन इस पर राहुल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।