डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट फेज-1 की अलीशा ने राज्य स्तरीय आई.डी अबैकस प्रतियोगिता में अपने तेज दिमाग के शानदार प्रदर्शन के साथ ओवरआल चैम्पियन की टॉफी हासिल की। गत दिवस फिरोजपुर के किसी रिजाट में 7 वें राज्य स्तरीय आई.डी अबैकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब के विभिन्न स्कूलों से संबंधित 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए अपनी नवीन सोच को सबके समक्ष प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को फाईन तक पहुंचने के लिए 12 राऊडस को पार करने की चुनौती रखी गई। जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के तेज दिमाग की परख करने के लिए 8 मिनट में 200 प्रश्न हल करने की चुनौती भी रखी गई।
इसमें डिप्स की अलीशा ने 8 मिनट में 135 प्रश्नों को हल करते हुए ओवरऑल ट्राफी पर अपनी धाक जमाई। होनहार छात्रा के इस शानदार प्रदर्शन पर डिप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ए.ओ रमनीक सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा तथा स्कूल की प्रिंसीपपल नीलू बावा ने उसे बधाई दी तथा उसके रौशन भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थी स्कूल के साथ साथ अपनी अभिभावकों का नाम भी रौशन करते है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।