नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अफगानिस्तान से हेरोइन लाकर दिल्ली के रास्ते पंजाब में तस्करी करने वाले 2 अफगानी समेत 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गैंग के इन से 150 किलोग्राम अफगानी हेरोइन बरामद हुई है। इसकी कीमत 600 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पकड़े गए तस्करों की पहचान अफगान के शिनवारी अहमद गुल (30),अख्तर मोहम्मद शिनवारी (31), हरियाणा के फरीदाबाद निवासी धीरज उर्फ दीपक (36), दिल्ली महरानी बाग निवासी रइस खान (43) बाटला हाउस निवासी वकील अहमद (36) के तौर पर हुई है।
पुलिस ने दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में चल रहे उस कारखाने का भी पर्दाफाश किया है, जहां मसाले की आड़ में हेरोइन को छुपा कर रखा गया था। जूट के बैग से हेरोइन को अलग-अलग कर एनसीआर में खपाने की योजना थी। पुलिस ने इनकी निशानेदही पर 2 पिस्टल, कारतूस और वाहन जब्त किए।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।







