अनुशासनहीनता को सहन नहीं किया जायेगा – कैप्टन अमरिन्दर सिंह
डेली संवाद, चंडीगढ़
अनुशासनहीनता के विरुद्ध कड़ी चेतावनी देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा है कि जो हरप्रीत सिद्धू की एस.टी.एफ के प्रमुख के तौर पर पुन: तैनाती से खुश नहीं है उसका राज्य छोडऩे के लिए पूरा स्वागत है और वह केंद्र सरकार में डैप्यूटेशन की माँग कर सकता है।
सिद्धू की पुन: नियुक्ति सम्बन्धी नाराजगी बारे रिपोर्टों का नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के हित में किसी भी पुलिस अफ़सर का तबादला/तैनाती उनके अधिकार क्षेत्र में है। मुख्यमंत्री के पास इस समय गृह मंत्रालय भी है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी अधिकारी को उनके हुक्मों सम्बन्धी कोई समस्या है तो वह अधिकारी केंद्र में डैप्यूटेशन पर जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वह किसी को भी अपने फ़ैसले का उल्लंघन करने की आज्ञा नहीं देंगे। ए.डी.जी.पी सिद्धू को फिर से एस.टी.एफ का प्रमुख नियुक्त करने का फ़ैसला राज्य में फिर से नशों का मुद्दा बनने की रिपोर्टों के संदर्भ में लिया गया है।
नशों की समस्या के ख़ात्मे के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने फिर से दोहराया कि उनकी सरकार नशों की समस्या के ख़ात्मे के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है । मुख्यमंत्री इस समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय ड्रग नीति बनाऐ जाने पर ज़ोर दे रहे हैं क्योंकि नशों ने पंजाब के लिए गंभीर चिंता पैदा की हुई है । ये नशे न केवल भारत -पाक सरहद पार से स्मगल किये जा रहे हैं बल्कि जम्मू -कशमीर और गुजरात जैसे दूसरे राज्यों से भी पंजाब में भेजे जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रया प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हालाँकि उनको सिद्धू की पुन: नियुक्ति बारे किसी से भी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उनका यह फ़ैसला राज्य के बड़े हितों से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपत्ति जताकर अनुशासनहीनता पैदा करने वाले के लिए किसी भी पुलिस फोर्स में कोई भी जगह नहीं है ।
मुख्यमंत्री ने प्रैस के एक हिस्से में आईं उन रिपोर्टों से भी इन्कार किया है जिनमें कहा गया था कि सिद्धू ने एक पत्र लिखकर केंद्रीय डैप्यूटेशन की माँग की है। मुख्यमंत्री के तौर पर पद संभालने के तुरंत बाद कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने एस.टी.एफ का गठन किया था जिसका पहला प्रमुख सिद्धू था। सिद्धू के अधीन एस.टी.एफ ने नशों से निपटने के लिए बड़ी प्रगति की जोकि भाजपा और शिरोमणी अकाली दल के शासन में बड़ी समस्या बन गए थे और जिन्होंने बहुत से नौजवानों की जि़ंदगी तबाह कर दी थी ।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






