डेली संवाद, जालंधर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक से विचार-विमर्श कर उनके निर्देशानुसार पार्टी हितों का ध्यान रखते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष रमन पब्बी ने बड़ी कार्ऱवाई की है।
उन्होंने वार्ड नंबर 58 से भाजपा की सीट पर पार्षद का चुनाव लड़ चुके अश्विनी बब्बर गोल्डी को अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से भारतीय जनता पार्टी बी सी मोर्चा के महासचिव के पद से पद मुक्त करते हुए सभी तरह की जिम्मेदारी और सदस्यता से निलंबित कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी लोगों की सुरक्षा और उन्हें उनके हितों का ध्यान रखने वाली पार्टी है इसमें असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए कोई स्थान नहीं है
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।