कालोनाइजरों पर सरकार हुई कैप्टन मेहरबान, अब करने जा रही ये काम

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
कालोनियों को रेगुलर करवाने के इच्छुक कलोनाईजऱों की मदद और इस प्रक्रिया में और तेज़ी लाने के लिए ग्रेटर मोहाली एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (गमाडा) द्वारा हर हफ़्ते बुधवार को प्रात:काल 11 बजे पुड्डा भवन, सैक्टर-62, एस.ए.एस. नगर में कैंप लगाए जाएंगे।

पंजाब के कालोनाईजऱों के एसोसिएशन के नुमायंदों के साथ मीटिंग के दौरान आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री श्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने सभी विशेष विकास अथॉरिटियों को साप्ताहिक कैंप लगाने के निर्देश दिए थे जिससे कालोनाईजऱों को आ रही दिक्कतों का हल निकाला जा सके और कालोनियों को रेगुलर करने की प्रक्रिया में और तेज़ी लाई जा सके।

प्रोमोटरों ने विभाग के ध्यान में लाया था कि विभाग द्वारा नोटीफायी की गई पॉलिसी के अंतर्गत बड़ी संख्या में कालोनाईजऱ अपनी कालोनियों को रेगुलर करवाना चाहते हैं परन्तु इस पॉलिसी में दर्ज कुछ मुद्दों को समझने में उनको कठिनाई आ रही है। एसोसिएशन के नुमायंदों की इस समस्या के हल के लिए सरकारिया ने अधिकारियों को विशेष विकास अथॉरिटियों के दफ़्तरों में हर हफ़्ते कैंप लगाने का आदेश दिया।

गमाडा की मुख्य प्रशासक कविता सिंह ने बताया कि मंत्री के आदेशों के अंतर्गत गमाडा द्वारा हर बुधवार पुड्डा भवन में प्रात:काल 11 बजे कैंप लगाया जायेगा। कैंप में आने वाले कालोनाईजऱों की पूरी मदद और मार्गदर्शन किया जायेगा। जि़क्रयोग्य है कि कालोनाईजऱों के एसोसिएशन की माँग पर विभाग द्वारा कलोनियों, प्लॉटों और इमारतों को रेगुलर करवाने के लिए आवेदन देने की आखिरी तारीख़ 31 अक्तूबर, 2019 तक बढ़ाई गई है।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *