अमेरिकी मीडिया ने ही खोल दी डोनाल्ड ट्रंप के झूठ की पोल, जाने पूरा मामला

Daily Samvad
3 Min Read

वाशिंगटन। कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंटरनेशनल झूठ से पूरी दुनिया में खलबली मच गई है. दरअसल, वॉशिंगटन डीसी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने कश्मीर मुद्दे पर उनसे मध्यस्थता की अपील की है और इसके लिए तैयार है. हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने फौरन डोनाल्ड ट्रंप के दावे का खंडन कर दिया।

विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ऐसी कोई अपील नहीं की है. इसका मतलब यह हुआ कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कश्मीर मुद्दे पर सफेद झूठ बोल रहे हैं. यह पहला मौका नहीं है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने झूठ बोला हो और विवादित बयान दिया हो. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिनके नाम झूठ बोलने का रिकॉर्ड है।

अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के फैक्ट चेकर्स डेटाबेस के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक 10 हजार 796 बार झूठ बोल चुके हैं. इतना ही नहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप ने औसतन रोजाना 12 बार झूठ बोला. वॉशिंगटन पोस्ट के फैक्ट चेकर्स डेटाबेस का कहना है कि अगर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का कोई बयान संदिग्ध लगा, तो उसकी पड़ताल की गई. इसमें ट्रंप के ज्यादातर बयान झूठे पाए गए।

मैक्सिको की दीवार बनाने के फंड की मंजूरी के लिए भी कई झूठे दावे

डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको की दीवार बनाने के फंड की मंजूरी के लिए भी कई झूठे दावे किए. इसके अलावा उन्होंने कारोबार और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल के मुद्दे पर भी कई बार झूठ बोला. वॉशिंगटन पोस्ट के फैक्ट चेकर्स डेटाबेस के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने झूठे दावे को कई बार दोहराया भी।

आपको बता दें कि सोमवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को सुधारने के लिए पहल करने की बात कही थी।

इस बीच ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था कि वो (ट्रंप) कश्मीर विवाद के निपटारे में मदद करें और उन्हें मध्यस्थता करने में खुशी होगी. हालांकि व्हाइट हाउस द्वारा ट्रंप और इमरान की मुलाकात को लेकर जारी प्रेस रिलीज में ट्रंप के कश्मीर के संबंध में बयान का जिक्र नहीं है।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *