डेली संवाद, जालंधर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक व महासचिव राकेश राठौर प्रभारी के दिशा निर्देशों अनुसार भारतीय जनता पार्टी स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विज ने स्पोर्ट्स सेल पंजाब की टीम का विस्तार किया है।
नई कार्यकारिणी में जॉली सिंह और दविंदर भरद्वाज को महासचिव बनाया गया है। राहुल मेहरा अमृतसर से संग्राम सिंह मुकेरियां से जसवीर सिंह राजपुरा से गगन बत्रा होशियारपुर से विशाल संदल नंगल से उपाध्यक्ष और अजित हुरिया जालंधर से किशोर कुमार जीरकपुर से आदिश धीमान मलेरकोटला से सुकदीप सिंह माल्हि नाभा से जसवीर सिंह संगरूर को सचिव बनाया गया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शवेत मालिक ने कहा की पंजाब की युवा पीढ़ी को नशों से दूर कर खेलों से जोड़ना और भाजपा की और से खेलों के कार्यक्रम करना और जो खिलाड़ी किसी कारण खेलों से दूर होकर स्पोर्ट्स में पीछे रह जाते है उनकी मदद करना और भाजपा के साथ जोड़ना भाजपा स्पोर्ट्स सेल का मुख्य लक्ष्य होगा।
महासचिव राकेश राठौर ने कहा देश विदेश में स्पोर्टस ही ऐसा माध्यम है जिस से पंजाब और भारत का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया जा सकता है इसकी आवश्यकता देखते हुए भाजपा स्पोर्ट्स सेल की टीम का विस्तार किया गया। भाजपा स्पोर्ट्स सेल प्रदेश अध्य्क्ष मनीष विज ने कहा कि वह शवेत मालिक और राकेश राठौर का आभार व्यक्त करते हैं।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






