-
देश में औद्योगिक और नवाचार केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है उत्तर प्रदेश
-
वन ट्रिलियन डालर इकोनामी बनने का सपना होगा साकार : उद्योगपति
-
28 जुलाई को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन
डेली संवाद, लखनऊ
उत्तर प्रदेश इनवेस्टर्स समिट- 2018 को लेकर सरकार द्वारा 28 जुलाई को करवाए जा रहे दूसरे ग्राउंड सेरेमनी को लेकर देश भर के इंडस्ट्रियलिस्ट्स उत्साहित है। इस सेरेमनी के लिए लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पूरी तरह से सजकर तैयार है। इसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले इंडस्ट्रियलिस्ट्स ने उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ की है। सेरेमनी में शामिल होने से पहले उद्योगपतियों ने कहा है कि पिछले दो सालों में उत्तर प्रदेश में कारोबार करने के लिए सकारात्मक माहौल बना है। इस माहौल को तैयार करने में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अहम भूमिका है।
उत्तर प्रदेश अपार संभावनाओं का प्रदेश है
एचसीएल टेक्नोलाजीस के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट संजय गुप्ता कहते हैं कि उत्तर प्रदेश अपार संभावनाओं का प्रदेश है, जहां हमने 3000 करोड़ से अधिक का निवेश किया। इसके जरिए हमने यहां 32 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया है। एचसीएल का लखनऊ में दुनिया का सबसे बड़ा कैंपस है। इससे दुनिया भर में 500 क्लाइंट जुड़े हुए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व को बधाई देना चाहता हूं। उत्तर प्रदेश आज कुशल और शिक्षित युवाओं का केंद्र है।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 के लिए हम उत्साहित हैं
पेप्सिको इंडिया के प्रेजीडेंट और सीईओ अहमद अल शेख कहते हैं कि भारत में पेप्सिको पूरी तरह से अपने कृषि आधारित खाद्य कारोबार को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पेप्सिको इंडिया को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए पूरा सहयोग मिला है। उत्तर प्रदेश से हमारा पुराना नाता है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 के लिए हम उत्साहित हैं, ये हमारे संबंधों को और मजबूत करेगा। हम उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आभारी हैं।
https://www.facebook.com/governmentofup/videos/2389224878068479/?t=5
उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम बेहद सराहनीय है
फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति कहते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम बेहद सराहनीय है। पब्लिक भागीदारी का एक शानदार उदाहरण यहां की सरकार ने पेश किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता और सक्रिय पहल से उत्तर प्रदेश में निवेशकों का विश्वास काफी बढ़ेगा।
आने वाली परियोजनाएं उत्तर प्रदेश को देश में औद्योगिक और नवाचार केंद्र के रूप में विकसित करेंगी और उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जिसका वन ट्रिलियन डालर इकोनामी बनाने का सपना साकार होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इंडस्ट्री को बढ़ावा देने वाले कदम से हम सभी बहुत उत्साहित हैं। प्रशासन ने ईज आफ डूइंग बिजनेस को लेकर बड़ा सहयोग किया है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।