जिस तरह से PM बनने का रास्ता UP से होकर जाता है, ठीक उसी तरह से 5 ट्रिलियन डॉलर का रास्ता यूपी से होकर जाएगा : अमित शाह

Daily Samvad
6 Min Read

लखनऊ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का उद्घाटन किया

डेली संवाद, लखनऊ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह ने 65 हजार करोड़ रुपये की 290 औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी सहित कई प्रमुख उद्यमी मौजूद रहे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश में सबसे सफल इंवेस्टर्स समिट की शुरुआत गुजरात ने की थी, लेकिन आश्चर्य की बात है कि उत्तर प्रदेश में भी इतने कम समय में योगी आदित्यनाथ ने इसे सफल बनाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में एक नई शुरूआत हुई है। इनवेस्टर्स समिट के बाद महज 5 महीने में ही 62000 करोड़ रुपए का निवेश करवा कर मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश को बड़ी सफलता दिलाई है।

अमित शाह ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री बनने का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है, ठीक उसी तरह से 5 ट्रिलियन डॉलर का रास्ता यूपी से होकर जाएगा। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी वाला पहला राज्य बनेगा।

65 हजार करोड़ रुपये की 290 औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया

अमित शाह ने कहा कि इस कार्यक्रम से 250 परियोजनाओं का शिलान्यास और 65000 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट होने जा रहा है। इतने कम समय पर 25 प्रतिशत से ज्यादा एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि फरवरी 2018 में जब 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लगभग 1000 एमओयू हुए थे तब भी मुझे बहुत खुशी हुई थी। आज उत्तर प्रदेश के अंदर विकास की एक नई शुरुआत हुई है, इससे देश के सबसे बड़े प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

अमित शाह ने कहा कि देश के विकास में उत्तर प्रदेश अहम योगदान दे रहा है। देश के हर सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुली आंख से सपने देखते हैं। खुली आंख से सपने देखने वाले तब तक नहीं सोते जब तक कि अपना कार्य धरातल पर ना उतार दें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास की मजबूत नींव डाली

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास की मजबूत नींव डाली। सिर्फ 5 साल के अंदर हम विश्व बैंक की ‘ईज आफ डूइंग बिजनेस’ तालिका में 142वें स्थान से 77वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं बिजली उत्पादन में हम 99वें स्थान पर थे, लेकिन अब 26वें स्थान पर आ चुके हैं। इनकम टैक्स भरने वाले 3.8 करोड़ से बढ़कर 6.7 करोड़ हुए हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा सेल्स टैक्स रिफॉर्म जीएसटी को कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक लागू किया गया।

अमित शाह ने कहा कि वे 2013 में उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनकर यहां आए थे। तब उत्तर प्रदेश की स्थिति देखकर चिंता होती थी, मन में पीड़ा होती थी। साल 2017 जनता ने भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिया। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सड़क का जाल बिछाया। ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ उत्तर प्रदेश की सबसे बढ़िया योजना है।

मुख्यमंत्री योगी ने यूपी की कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार किया

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में आज जमीन आसमान का अंतर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार किया है। तीन साल पहले तक इसी उत्तर प्रदेश में बिजनेस के लिए कोई उद्योगपति आने को तैयार नहीं था। लेकिन सत्ता संभालते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कानून व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर चुस्त दुरुस्त किया। कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने से उत्तर प्रदेश में निवेश तेजी के साथ बढ़ा है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जितनी भी तारीफ की जाए कम है।

अमित शाह ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी अपनी निष्ठा और मेहनत की वजह से सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि 5 ट्रिलियन इकोनामी का रास्ता भी उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है। उत्तर प्रदेश में कम समय में योगी आदित्यनाथ ने सफलता प्राप्त की है। योगी के नेतृत्व में लोगों ने विश्वास किया, लोगों में आत्मविश्वास जगाने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया।

इंफ्रास्ट्रक्चर में देश में नंबर-1 होगा उत्तर प्रदेश

अमित शाह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में पूरे देश में नम्बर-1 होगा। उत्तर प्रदेश में 17 नए मेडिकल कॉलेज में बन रहे हैं, 20 जिलों में डेयरी बनाने की प्रक्रिया चल रही है। पर्यटन में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने में केंद्र सरकार पूरी मदद कर रही है।

हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *