चंडीगढ़। मोहाली में एक नाइट क्लब के बाहर पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सुखविंदर कुमार (24) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की सुरक्षा टीम का हिस्सा थे और शनिवार रात वह आरोपी साहिल के साथ क्लब गये थे।
मोहाली के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रमनदीप सिंह ने बताया, ”साहिल नामक आरोपी ने कांस्टेबल सुखविंदर कुमार को गोली मार दी। घटना नाइट क्लब के पार्किंग क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया, ”घटना के बाद पीड़ित को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”
बड़ा खुलासा -1 : CM के OSD तो 50…मांगते, मैं 15 में ही काम कर देता हूं, पढ़ें इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की घूसखोरी में घुग्गी कनेक्शन
अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और फरार आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आईपीसी की संबंधित धाराओं और सशस्त्र अधिनियम के तहत साहिल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






