डेली संवाद, लखनऊ
राज्य सरकार ने शनिवार की शाम आठ आईएएस अधिकारियो की तैनाती में फेरबदल किया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रतीक्षारत चल रहे आईएएस अधिकारी एल.वेंकटेश्वर.लू को महानिदेशक उ.प्र.प्रशासन एवं प्रवंधन अकादमी और महानिदेशक दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के पद पर भेजा गया है।
इसी तरह रविंद्र नायक से महानिदेशक दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान से अवमुक्त करते हुए पूर्व के सचिव ग्राम्य विकास के पद को यथावत रखा गया है।
शाहिद मंजर अब्बास रिज़वी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, राजेंद्र सिंह द्वितीय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, अरविन्द कुमार सिंह को निदेशक कृषि, नरेंद्र प्रसाद पांडेय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, अजय यादव को निदेशक राज्य पोषक मिशन और अंकित कुमार अग्रवाल विशेष सचिव नियोजन में नयी तैनाती दी गयी है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






