डेली संवाद, जालंधर
दिल्ली में श्री गुरु रविदास महाराज जी के मंदिर को तोड़े जाने के खिलाफ पंजाब में उपजे गुस्से को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोआबा के दलित नेता और जालंधर वेस्ट हल्के के विधायक सुशील रिंकू को फोन करके जालंधर और दोआबा क्षेत्र के हालात के बारे में चर्चा की।
विधायक सुशील रिंकू के मुताबिक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मसले पर यूनियन अर्बन हाउसिंग मिनिस्टर हरदीप पुरी से भी बातचीत की है। रिंकू ने बताया कि पंजाब सरकार अपने खर्चे पर सुप्रीम कोर्ट में दायर रिव्यू पिटिशन की पैरवी करेगी। रिव्यू पिटिशन में जो भी वित्तीय खर्चा आएगा पंजाब सरकार खुद वहन करेगी। यही नहीं दिल्ली में मंदिर बनाने के लिए जो भी खर्चा आएगा उसमें से पंजाब सरकार अपने तरफ से बड़ा योगदान करेगी।
अमरिंदर सिंह ने इस मसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बातचीत करेंगे
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस मसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और जालंधर वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू ने लोगों से अपील की है कि इस विषम परिस्थितियों में हमारा भाईचारा शांति बनाए रखें, किसी तरह की सड़के जाम ना करें। विधायक सुशील रिंकू ने कहा है कि लोगों की भावनाओं को पंजाब सरकार अच्छी तरह महसूस कर रही है। इस इस पर पंजाब सरकार पूरी तरह से भाईचारा के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने इस मसले पर एक कमेटी गठित की है। इसमें अरुणा चौधरी, चरणजीत सिंह चन्नी, राजकुमार चब्बेवाल, जालंधर से संतोष चौधरी और विधायक सुशील रिंकू शामिल हैं। यह कमेटी धार्मिक स्थानों पर जाकर संत समाज से मुलाकात करेगी और लोगों से बातचीत करेगी। उनकी भावनाओं को सुनकर सरकार से को अवगत कराएगी। रिंकू ने कहा है कि इस पूरे मसले पर पंजाब सरकार दलित समाज के साथ पूरी तरह से खड़ी है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






