पत्नी की जिद के चलते पंजाब के जार्ज मसीह एक मिनट में बन गए करोड़पति

Daily Samvad
3 Min Read

पंजाब सावन बंपर ने पीजीआई में नौकरी करते जोड़े पर लगाई खुशियों की झड़ी

डेली संवाद, चंडीगढ़
क्या आप ने कभी सोचा कि कोई बाज़ार में भवन निर्माण का सामान खरीदने गया हो और किस्मत खरीद लाए! हाँ, कई बार ऐसा होता है। खरड़ निवासी जॉर्ज मसीह और उसकी पत्नी सुमन प्रिया की जि़ंदगी में बिल्कुल ऐसा ही हुआ, जोकि दोनों पीजीआई, चंडीगढ़ में सीनियर नर्सिंग अफ़सर के तौर पर सेवा निभा रहे हैं।

जॉर्ज मसीह ने बताया कि वह गुरदासपुर जिले में पड़ते अपने पैतृक गाँव दरगाबाद में मकान बना रहे हैं और वह कुछ निर्माण सामग्री खरीदने के लिए कोटली सूरत मल्ली गए थे और वहां एक हॉकर आया, जो पंजाब स्टेट सावन बंपर -2019 की टिकटें बेच रहा था। अपनी पत्नी की जि़द और हॉकर के बार बार विनती करने पर उसने दो टिकटें खरीद लीं। उसने ये टिकटें अपनी पत्नी को दे दीं। आखिर किस्मत चमकी और सुमन प्रिया का डेढ़ करोड़ रुपए का पहला इनाम निकल आया।

कभी भी लॉटरी की टिकट नहीं खऱीदी थी

जॉर्ज मसीह ने बताया कि आम तौर पर वह अपने चंडीगढ़ रहते दोस्तों और पीजीआई में अपने सीनियर अधिकारियों के लिए लॉटरी की टिकटें खऱीदता था क्योंकि वहां लॉटरी पर पाबंदी है। परन्तु उसने अपने लिए कभी भी लॉटरी की टिकट नहीं खऱीदी थी।

भविष्य संबंधी बात करते, इस खुशनसीब जोड़े ने कहा कि वह ट्राईसिटी की भीड़ भाड़ वाली सडक़ों पर लगते जाम से तंग आ चुके हैं क्योंकि नौकरी पर समय पर पहुँचने के लिए उनको रोज़ाना जूझना पड़ता है। इसलिए वह सबसे पहले इनामी राशि से पीजीआई के नज़दीक एक बढिय़ा मकान खऱीदेंगे। बताने योग्य है कि इस समय यह जोड़ा खरड़ के माता गुजरी एन्क्लेव में रह रहा है। उन्होंने आगे बताया कि वह बाकी बची रकम अपने दो पुत्रों की उच्च शिक्षा के लिए बचाकर रखेंगे।

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *