नई दिल्ली। अक्सर देखा गया है कि लोग बैंकिंग से जुड़े काम कराने के लिए 10 बजे तक का इंतजार करते हैं. दरअसल, अधिकतर सरकारी बैंक 10 बजे तक खुलते हैं लेकिन अब बैंकों की टाइमिंग में बड़े बदलाव होने वाले हैं. इसके लागू होने के बाद ग्राहकों की मुश्किलें कम हो जाएंगी।
दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) को सुबह 9 बजे खोलने का प्रस्ताव दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक देशभर के बैंकों के खुलने के समय को एक सामान करने के मकसद से यह फैसला लिया गया है।
बीते जून महीने में इसके लिए बैंकिंग डिवीजन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक भी की थी. इस बैठक में तय हुआ था कि बैंक शाखाएं ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से खुलनी चाहिए. ग्राहक सुविधा पर गठित उपसमिति की बैठक में भारतीय बैकिंग एसोसिएशन (IBA) ने बैंकों के खुलने के तीन विकल्प का प्रस्ताव दिया है. पहला- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे, दूसरा- सुबह 10 से शाम चार बजे और तीसरा- सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक।
बैंकों द्वारा दूसरे स्लॉट पर भी विचार किया जा सकता है
IBA के सीईओ वीजी कन्नान के मुताबिक इन विकल्पों के अलावा बैंकों द्वारा दूसरे स्लॉट पर भी विचार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बैंक अपने लोकेशन के हिसाब से राज्य स्तरीय बैंकर्स कमिटी के साथ बैठक कर फैसला कर सकते हैं।
वीजी कन्नान ने कहा, ”हम कोई निर्देश नहीं दे रहे हैं. बैंक अपने हिसाब से भी समय तय कर सकते हैं. एक शहर में इलाके के हिसाब से बैंक खोलने और बंद करने के समय में बदलाव हो सकता है.” बहरहाल, बैंक खुलने का नया समय सितंबर से अमल में आ जाने की संभावना जताई जा रही है. बहरहाल, अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।