पंजाबी गायकों के गाने में ‘नशा’ होगा बंद, सरकार ला रही है नया कानून, पढ़ें पूरा मामला

Daily Samvad
3 Min Read

नशों को उत्साहित करने वाले कलाकारों के खि़लाफ़ सख्त कानून बनेगा: चन्नी

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले संबंधी मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के कलाकारों से अपील की है कि वह फिल्मों और गीतों के द्वारा नशों को उत्साहित न करें। पंजाब सरकार इसको रोकने के लिए जल्द ही सख्त कानून भी लेकर आ रही है। आज प्रसिद्ध लोक गायक परमजीत सिंह सिद्धू (पम्मी बाई) विशेष तौर पर सांस्कृतिक मामले संबंधी मंत्री के साथ इस गंभीर मसले को विचारने के लिए मुलाकात करने पहुँचे, जिन्होंने पंजाब सरकार के इस फ़ैसले का स्वागत किया।

सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री चन्नी ने इस मौके पर नशों की दलदल में धँसी पंजाब की नौजवान पीढ़ी संबंधी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि नशों को पंजाबी कलाकारों ने फिल्मों और गीतों के द्वारा बहुत उत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि यह भी एक बड़ा कारण है कि नौजवान पीढ़ी जो इन कलाकारों को अपना रोल मॉडल मानते हैं, इनके गीत और फिल्में देखकर नशों की तरफ बहुत जल्द खिंचे जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए यह और भी ज़रूरी है कि पंजाबी कलाकार पंजाब के नौजवानों को गलत कामों की तरफ उत्साहित न करें।

चन्नी ने कहा कि पंजाबी कलाकारों का फर्ज बनता है कि वह पंजाबी सभ्याचार की वास्तविक बढिय़ा तस्वीर दुनिया भर के लोगों के समक्ष पेश करें जिससे पंजाब का नाम दुनिया भर में और उभरेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि यदि कलाकार फिल्मों और गीतों के द्वारा पंजाब की अच्छी तस्वीर पेश करेंगे तो इससे पर्यटन भी उत्साहित होगा।

कैसे पत्रकार को जान से मारने की दी जा रही है धमकी, देखें वीडियो

https://youtu.be/SmnK2tpp14Y

इस मौके पर पम्मी बाई ने कहा कि पंजाबी गायकी के द्वारा फैलाए जा रहे सभ्याचारिक प्रदूषण को दूर करने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की ज़रूरत है। उन्होंने यह भी कहा यदि पंजाब सरकार पंजाबी गीतों और फिल्मों के द्वारा नशों को उत्साहित करने वालों के खि़लाफ़ सख्त कदम उठाती है तो उसकी वह पूर्ण हिमायत करते हैं। इस मौके पर पम्मी बाई ने पंजाबी सभ्याचार प्रेमियों को न्योता दिया कि नशों को प्रमोट करने वाले कलाकारों के खि़लाफ़ जन लहर शुरू की जाये और ऐसा करने वाले कलाकारों का सामजिक बहिष्कार किया जाये।

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *