डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के सभी जिलों में भारी बारिश के भाखड़ा बांध के फ्लड गेट खोलने से राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। इधर, जालंधर में डीसी वरिंदर शर्मा ने सतलुज की चपेट में आने की आशंका वाले फिल्लौर, नकोदर और शाहकोट के निचले इलाकों के 81 गांव खाली करवाने के आदेश संबंधित एसडीएम को जारी किए हैं।
बाढ़ के हालात के मद्देनजर डीसी वरिंदर शर्मा लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं। फिल्लौर में दरिया खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यहां NDRF की टीमें भी पहुंच गई हैं। दरिया के किनारे से गुर्जर परिवारों को शिफ्ट किया गया है।
उधर, मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक पंजाब के कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। राज्य में बाढ़ का खतरा है। पंजाब में 20 अगस्त के बाद मौसम साफ होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने सभी डीसी को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।