केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना आखिरकार डेढ़ साल बाद जालंधर में भी शुरू, पढ़ें मरीजों को कैसे और कहां मिलेगा इसका लाभ

Daily Samvad
4 Min Read

सांसद चौधरी संतोख सिंह और विधायक बेरी ने योजना का किया उदघाटन

डेली संवाद, जालंधर
केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को आखिरकार पंजाब सरकार ने डेढ़ साल बाद जालंधर में भी शुरू कर दिया है। सांसद चौधरी संतोख सिंह और जालंधर सैट्रल हलके के विधायक राजिंदर बेरी ने मंगलवार को आयुष्मान भारत- सरबत सेहत बीमा योजना का उदघाटन किया। रेडक्रास भवन में आयोजित समारोह दौरान लाभार्थियों को स्वास्थ्य ई-कार्ड बाँटे गए।

सभा को संबोधित करते हुए, सांसद चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के सभी नागरिकों को बढिया स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अधीन, 1396 पैकेज के अधीन कैशलेस उपचार के लिए लाभार्थियों को ई-कार्ड जारी किए जा रहे हैं और माध्यमिक और तीसरे दरजे के उपचार इसमें शामिल किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) परिवार, सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (2011), ब्लू कार्डधारक परिवार पंजाब मंडी बोर्ड की और जिन किसानो को जे जारी किए है उनके परिवार के सदस्यों, व्यापारी जो आबकारी कराधान विभाग से और कल्याण बोर्ड के अधीन जो श्रमिक और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त या पीले कार्ड रखने वाले सभी पत्रकार इस योजना के अधीन इसका लाभ ले सकते हैं।

उन्होनें ने कहा कि पात्र लाभार्थी अपना ई-कार्ड जो 100 कामन सर्विस सैंटर है वहाँ से 30 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं और स्वास्थ्य सेवाएं जिले के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में प्राप्त की जा सकती है। जालंधर में, 2.91 लाख परिवार अलग-अलग अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक कैशलैस इलाज के हकदार हैं।

इन सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगा लाभ

महाजन आई अस्पताल एंड मैटरनिटी होम, आस्था अस्पताल, थर्ड आई अस्पताल, अरोरा आई अस्पताल और रेटिना सेंटर, गोइंग किडनी केयर, एएलटीआईएस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, आक्सफोर्ड अस्पताल प्राइवेट लिमिटड, एचपी आर्थोकेर अस्पताल, अकाल आय अस्पताल, सत्यम अस्पताल एंड ट्रॉमा सेंटर, वासल अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड, संघ आई अस्पताल, मान मेडिकिटि अस्पताल, शकुंतला देवी विग अस्पताल, सेंट्रल अस्पताल एंड मैटरनिटी होम, कैपिटल अस्पताल, वेदांता मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, दुग्गल आई हॉस्पिटल, एपेक्स अस्पताल एंड मैटरनिटी होम और पीएमजी चिल्ड्रन अस्पताल शामिल है।

उन्होंने कहा कि 40 से अधिक निजी अस्पतालों ने भी इस योजना के अधीन काम करने में रुचि दिखाई है और उनके नाम सरकार के विचाराधीन हैं। इस अवसर पर विधायक राजिंदर बेरी, एसडीएम- II परमवीर सिंह, मैडिकल सुपरिंटेंडेंट डा मनदीप कौर, असिस्टेंट सिविल सर्जन डा गुरमीत कौर दुग्गल, डिप्टी मैडिकल कमिश्नर डा हरप्रीत कौर मान, जिला टीकाकरन अधिकारी डा तरसेम लाल, डीएफडब्ल्यूओ डा सुरिंदर कुमार और अन्य उपस्थित थे।

क्या है आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 1 अप्रैल, 2018 को पूरे भारत मे लागू किया गया था। 2018 के बजट सत्र में तत्कालीन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस योजना की घोषणा की थी।

इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार (लगभग 50 करोड़ लोग) इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें।

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: डॉ. जगदीप सिंह को पंजाबी यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर किया गया नियुक्त Punjab News: जिला परिषद के अधीन ग्रामीण डिस्पेंसरियों में काम कर रहे कर्मचारियों का थामा हाथ Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कानूनगो को किया रंगे हाथों काबू Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते इंस्पेक्टर को किया रंगे हाथों गिरफ्तार Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा बागवानी योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण, किसानों की आय बढ़ाने पर दिया ... Punjab News: ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालों से विनम्रता से पेश आने पर पंजाब पुलिस के ट्रैफ़िक प... Haryana News: मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के दिए आदेश Punjab News: सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, कल बंद रहेंगे Bus Stand Jalandhar News: नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना, भाजपा पार्षदों ने लगाया बड़ा आरोप Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्पोर्ट्स हब, लोहारां ने इंटर-स्कूल डे-नाइट फुटसल चैंपियनशिप के दूस...