डेली संवाद, चंडीगढ़
अमृतसर जि़ले में बीते दिन झंडेर में घटे बलात्कार के मामले में पीडि़त का मैडीकल चार दिन बीत जाने के बावजूद न करवाने और कथित तौर पर समझौता करने के लिए दबाव डालने के मामले में पंजाब राज्य महिला आयोग ने स्वयं प्रेरित नोटिस लेते हुए मामले में एस.एस.पी. अमृतसर (ग्रामीण) से रिपोर्ट तलब की है।
जानकारी के मुताबिक पीडि़त को मैडीकल करवाने के लिए अपेक्षित किट लाने के लिए 20 किलोमीटर दूर अजनाला भेजने सम्बन्धी सिविल सर्जन अमृतसर से रिपोर्ट तलब की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने बताया कि अमृतसर जिले के झंडेर में घटी यह घटना आयोग के ध्यान में आई है और यह पता चला है कि पीडि़त पर समझौता करने के लिए दबाव डाला जा रहा है, जिस पर स्वंय प्रेरित नोटिस लेते हुए एस.एस.पी. अमृतसर (ग्रामीण) और सिविल सर्जन अमृतसर से 26 अगस्त 2019 को रिपोर्ट तलब की गई है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






