डेली संवाद, लखनऊ
योगी आदित्यनाथ मंत्रिपरिषद का पहला बहुप्रतीक्षित विस्तार और फेरबदल का आयोजन बुधवार को लखनऊ के राजभवन में किया जा रहा है। इसमें महेंद्र सिंह, सुरेश राणा, अनिल राजभर, भूपेंद्र सिंह, राम नरेश अग्निहोत्री, कमलारानी वरुण ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
कई बार की चर्चा के बाद आज योगी सरकार के मंत्रीमंडल का पहला विस्तार था। कइयों को शिद्दत से इस घड़ी की प्रतीक्षा थी। अपने काम-काज के बूते कुछ माननीयों को तरक्की (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार से कैबिनेट) और कुछ को खुद को साबित करने के लिए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने की। जिनको भी यह मौका मिला उनके चेहरे खुशी से दमक रहे थे।
शपथ ग्रहण की औपचारिकता के बाद जब राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों को बारी-बारी से पुष्प गुच्छ दिये तो मंच पर पद और परंपरा का संगम भी दिखा। अपवाद को छोड़ दें तो मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ने जिसे भी पुष्प गुच्छ दिया सब परंपरा गोरक्षपीठाधीश्वेर के आगे श्रद्धा से झुकते दिखे। सबने इस रुप में उनके पांव छुए। अति उत्साह में मंच से भारत माता के नारे लगे तो सभागार में बैठे समर्थकों ने हर-हर महादेव का भी उदघोष किया।
इन मंत्रियों ने ली शपथ
इसके पहले कुल 23 मंत्रियों ने शपथ ली। डॉ महेंद्र सिंह ( एमएलसी), सुरेश राणा (विधायक थाना भवन-शामली), अनिल राजभर (विधायक शिवपुर वाराणसी), भूपेंद्र सिंह (एमएलसी), रामनरेश अग्निहोत्री (विधायक भोगांव मैनपुरी), कमला रानी वरुण विधायक घाटमपुर कानपुर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
नीलकंठ तिवारी विधायक वाराणसी दक्षिण, कपिलदेव अग्रवाल विधायक मुजफ्फर नगर शहर, सतीश द्विवेदी विधायक इटवा सिधार्थनगर, एमएलसी अशोक कटियार, श्रीराम चौहान विधायक घनघटा बस्ती, रविंद्र जायसवाल विधायक वाराणसी (उत्तर) राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए हैं। नीलकंठ तिवारी राज्यमंत्री थे, अब इन्हें स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनाया गया है। जबकि नए चेहरों में कपिल देव, सतीश द्विवेदी, अशोक कटारिया, श्रीराम चौहान और रवींद्र जायसवाल को शामिल किया गया है।
11 विधायक बने राज्यमंत्री
अनिल शर्मा, महेश गुप्ता, आनंद स्वरूप शुक्ला, गिर्राज सिंह धर्मेश, लाखन सिंह राजपूत, निलीमा कटियार, चौधरी उदयभान सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, रामशंकर सिंह पटेल, अजित सिंह पाल और विजय कश्यप।
इन्होंने दिया इस्तीफा
इससे पहले मंगलवार को परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, खनन राज्य मंत्री अर्चना पाण्डेय ने इस्तीफा दे दिया। स्वतंत्र देव सिंह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के कारण अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।