तृप्त बाजवा ने पीडि़तों की मदद के लिए एक महीने का वेतन देने का फैसला
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत, पशु पालन, डेयरी विकास एवं मछली पालन और उच्च शिक्षा मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने आज अपना एक महीने का वेतन बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फ़ैसला किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए उनके मीडिया सलाहकार गुरदर्शन सिंह बाहिया ने बताया कि श्री बाजवा ने यह फ़ैसला आज जालंधर और कपूरथला जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के मौके पर किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की हिदायतों के अनुसार ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री श्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने आज पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन श्री बलदेव सिंह सरा और अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ बाढ़ पीडि़त क्षेत्रों में जाकर जल्दी से जल्दी बिजली स्पलाई बहाल करने के कार्य का जायज़ा लिया।
इस मौके पर श्री बाजवा ने पशु पालन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग करके बाढ़ के पानी में घिरे पशूओं के लिए खुराक और दवाएँ मुहैया कराने के कार्यों की भी समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने जालंधर के जि़ला विकास एवं पंचायत अधिकारी और अलग-अलग ब्लॉकों के विकास एवं पंचायत अधिकारियोंं से विभाग द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों सम्बन्धी भी जानकारी हासिल की।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।