डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने आज 8 अफसरों को तबादला कर दिया है। इसमें 4 आईएएस और 4 पीसीएस अफसर शामिल हैं। पीसीएस अफसर डा. जयइंद्र सिंह को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर में तैनाती दी गई है।
पंजाब सरकार के चीफ सैक्रेटरी करण अवतार सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 4 आई.ए.एस. अधिकारियों में से मनवेश सिंह सिद्धू को विशेष सचिव स्कूल शिक्षा और अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री बलविन्दर सिंह धालीवाल को डायरैक्टर लैंड रिकॉर्डज़, सैटलमैंट, कनसौलीडेशन और लैंड एक्वाजि़शन, जालंधर बनाया गया है।
इसी तरह दविन्दर सिंह को डायरैक्टर, सामाजिक न्याय, सशक्तीकरण और अल्पसंख्यकों और अतिरिक्त प्रभार कार्यकारी डायरैक्टर, पंजाब राज्य अनुसूचित जातियां, भूमि विकास और वित्त निगम, जबकि पुनीत गोयल को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी सोसाइटियां (प्रशासन) पंजाब और अतिरिक्त प्रभार मैनेजिंग डायरैक्टर शूगरफैड के तौर पर तैनात किया गया है।
इसी तरह पी.सी.एस. अधिकारी करनैल सिंह को संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब और अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त सचिव, राजस्व और पुनर्वास, लतीफ अहमद को सब-डिविजऩल मैजिस्ट्रेट, फगवाड़ा, अवनीत कौर को ज्वाइंट सी.ई.ओ., पंजाब ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमैंट प्रोमोशन और अतिरिक्त प्रभार ज्वाइंट डायरैक्टर, खनन और अतिरिक्त प्रभार लैंड एक्वाजि़शन कुलैकटर, उद्योग एवं वाणिज्य और अतिरिक्त प्रभार डिप्टी डायरैक्टर, कालोनाईजेशन और जय इन्द्र सिंह को कार्यकारी मैजिस्ट्रेट, जालंधर और अतिरिक्त प्रभार लैंड एक्वाजि़शन कुलैकटर इम्परूवमैंट ट्रस्ट, जालंधर के तौर पर तैनात किया गया है।
देखें ट्रांसफर लिस्ट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।







