धुले। महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. इस दुर्घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत की खबर है जबकि 28 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट के बाद भड़की आग को बुझाने की कोशिशें जारी है।
फैक्ट्री में हुए इस विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर फैक्ट्री के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी राहत कार्य में जुटे हैं. इस दौरान करीब 40 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
मृतकों में महिला और पुरुष दोनों कर्मचारी शामिल हैं. वहीं दमकल विभाग का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. इसके साथ ही फैक्ट्री से निकली जहरीली गैसें और धुआं भी आसपास के गांवों में फैल रहा है. जिससे खतरा बढ़ने की संभावना है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।