उद्योग विभाग को जी.एस.टी. और वैट रिफंड के लिए 97 करोड़ रुपए जारी
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के वित्त विभाग द्वारा उद्योग विभाग को जी.एस.टी. और वैट रिफंड के लिए 97 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। हाल ही में उद्योग और वाणिज्य मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल को इस सम्बन्धी विनती की थी।
उद्योग और वाणिज्य मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि उद्योग विभाग एक इंजन की तरह कार्य करता है जिससे राज्य में निवेश, रोजग़ार सृजन और वस्तुएँ एवं सेवाओं को प्रफुल्लित करके अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अर्थव्यवस्था को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है और वित्तीय मुश्किलें आ रही हैं। उन्होंने 97 करोड़ रुपए के जी.एस.टी. और वैट रिफंड करने के लिए मनप्रीत सिंह बादल का धन्यवाद किया।
उन्होंने बताया कि इस राशि में जी.एस.टी. के लिए 70 करोड़ रुपए और वैट के लिए 27 करोड़ रुपए के रिफंड को मंज़ूरी दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि 31 अगस्त, 2019 तक के रिफंड रिलीज़ कर दिए गए हैं। अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की निरंतर कोशिशों के स्वरूप पंजाब उद्योग स्थापित करने के लिए पसन्दीदा राज्य बन गया है। इस मकसद के लिए राज्य सरकार द्वारा उचित रियायतों, बिजनेस फस्र्ट पोर्टल के प्रभावशाली ढंग से अमल और डिस्ट्रिक्ट सिंगल विंडो क्लीयरेंस प्रणाली के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र की सहायता की जा रही है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।