डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने आज एक आदेश जारी करते हुए पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के 11 नये सदस्यों की नियुक्ति की है। इस सम्बन्धी अधिसूचना जारी कर दी गई है। पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता के मुताबिक जसपाल सिंह ढिल्लों, गाँव किशनगढ़, जालंधर, कुलदीप सिंह काहलों, गाँव सुरवाली, गुरदासपुर, प्रिंसिपल बिहारी सिंह, बुढलाडा, मानसा, रजनीश सहोता, जालंधर, शमशाद अली, मलेरकोटला, श्रीमती रोमिला बांसल, चंडीगढ़, भूपिंदरपाल सिंह, गाँव भगतपुर, गुरदासपुर, रवीन्द्र पाल सिंह, पटियाला, अमरजीत सिंह वालिया, एस.ए.एस नगर (मोहाली), हरप्रताप सिंह सिद्धू, लुधियाना और अल्ता आहलूवालिया, चंडीगढ़ आदि की पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के सदस्यों के तौर पर नियुक्ति की गई है।
प्रवक्ता के अनुसार यह नियुक्तियाँ सम्बन्धित सदस्यों द्वारा पद संभालने की तारीख़ से मानी जाएंगी और सदस्यों के सेवा नियम बाद में जारी किए जाएंगे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।







