पंजाब के नकोदर में चली गोली, फाजिल्का में दुकानदारोंं से भिड़ंत, अमृतसर में ट्रेन रोकी, पढ़ें वजह

Daily Samvad
4 Min Read

जालंधर में बाजार लगभग पूरी तरह से बंद रहा

डेली संवाद, जालंधर
एक निजी टीवी चैनल पर प्रसारित किए जा रहे सीरियल ‘राम-सिया के लव कुश’ में भगवान वाल्मीकि महाराज की जीवनी को तोड़मरोड़ करने के मामले में वाल्मीकि समुदाय के पंजाब बंद का राज्यभर में मिलाजुला असर रहा। बंद का सबसे ज्यादा असर जालंधर, अमृतसर व तरनतारन में दिखा। जालंधर में बाजार लगभग पूरी तरह से बंद रहा।

प्रदर्शनकारियों ने जालंधर में सड़कों पर प्रदर्शन के दौरान टायरों को आग लगा दी। नकोदर में गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर में ट्रेन रोकी, जबकि फाजिल्का में दुकानदार व वाल्मीकि समुदाय के लोगों में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में एक व्यापारी घायल हो गया। बता दें, भगवान वाल्मीकि टाइगर फोर्स ऑल इंडिया एक्शन कमेटी व श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स ने पंजाब बंद का आह्वान किया है।

नकोदर में गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे नकोदर के कमल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे जालंधर रेफर कर दिया। बंद के दौरान बाबा मुराद शाह रोड पर एक दुकान पर काम कर रहे मुलाजिमों को प्रदर्शनकारियों ने रोका तो दुकान मालिक ने अपने बचाव के लिए गोली चलाई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल व्यक्ति की पहचान गुरप्रीत पुत्र हरी निवासी गनरू नानक पुरा के रूप में हुई है।

फाजिल्का के अधिकतम बाजार सुबह के समय बंद रहे

उधर, वाल्मीकि समुदाय के बंद आह्वान के चलते फाजिल्का के अधिकतम बाजार सुबह के समय बंद रहे। सुबह करीब 11 बजे वाल्मीकि समुदाय की ओर से शहर में रोष मार्च निकाला गया। यह रोष मार्च जब मेहरियां बाजार के निकट पहुंचा तो एक दुकान को खुला देकर दुकानदार व वाल्मीकि समुदाय के लोगों में भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते भिड़ंत ने गंभीर रूप धारण कर लिया। इस दौरान वाल्मीकि समुदाय के साथ आए लोगों ने दुकान के बाहर पड़ा सामान बिखेर दिया।

इस दौरान व्यापार मंडल व आसपास के दुकानदार भी वहां एकत्रित हो गया। साथ-साथ चल रहे नगर थाना प्रभारी नवदीप सिंह भट्टी मौके पर पहुंचे और दोनों गुटों को अलग-अलग करने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद जब दोनों ग्रुप अलग-अलग हुए तो वाल्मीकि समुदाय के लोग डीसी मनप्रीत सिंह से मिलने के लिए उनके कार्यालय में पहुंचे।

अमृतसर में शताब्दी ट्रेन रोकी

अमृतसर में वाल्मीकि संगठनों ने सुबह अमृतसर से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को रोका। से शहर की सभी दुकानें बंद रही। वाल्मीकि संगठनों के कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर शहर में निकल रहे हैं। भंडारी पुल पर वाल्मीकि संगठनों ने धरना दिया। शहर में ट्रैफिक जाम, मेडिकल स्टोर, दूध की डेयरी, पेट्रोल पंप से लेकर सभी दुकानें बंद। वाल्मीकि संगठनों ने अमृतसर में चलने वाली मेट्रो बस सेवा को भी रोका।

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar