शिरोमणि कमेटी के साथ तालमेल के लिए पहले ही मंत्रियों का समूह बनाया: मुख्यमंत्री
डेली संवाद, चंडीगढ़
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने सम्बन्धी राज्य सरकार पर लगाए गए दोषों को सिरे से खारिज करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक दिवस के प्रोग्रामों की रूप रेखा बनाने के लिए धार्मिक संस्थाओं के साथ तालमेल के लिए पहले ही मंत्रियों का समूह बनाया हुआ है।
शिरोमणि कमेटी के प्रधान के नेतृत्व में शुक्रवार को हुई तालमेल कमेटी की मीटिंग में राज्य सरकार पर शामिल न होने के शिरोमणि कमेटी द्वारा लगाए दोषों का सख्त नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट मंत्रियों चरनजीत सिंह चन्नी, सुखजिन्दर सिंह रंधावा और ओ.पी. सोनी पर आधारित मंत्रियों के समूह को पहले ही निर्देश दिए हुए हैं कि वह प्रकाश पर्व मनाने सम्बन्धी शिरोमणि कमेटी के साथ सभी मामलों पर चर्चा करें।
उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा साझा समारोह करने सम्बन्धी जारी दिशा निर्देशों पर मामले में राज्य सरकार पर यह दोष लगाना कि वह साझा समारोह करवाने में कोई रूचि नहीं दिखा रही है, सरासर गलत है बल्कि शिरोमणि कमेटी राज्य सरकार के साथ इस ऐतिहासिक दिवस को साझे मंच पर मनाने से भाग रही है। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि ऐसा ऐतिहासिक दिवस शिरोमणि कमेटी के साथ साझे तौर पर मनाया जाये और उन्होंने शिरोमणि कमेटी के प्रधान को भी इस मामले पर खुले विचार रखने के लिए कहा।
शिरोमणि कमेटी को सरकार के साथ मिलकर प्रकाश पर्व मनाना चाहिए
मुख्यमंत्री ने याद दिलाते हुए कहा कि चंडीगढ़ में 27 अगस्त को शिरोमणि कमेटी के प्रधान गोबिन्द सिंह लोंगोवाल के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ की गई मीटिंग में उन्होंने अपील की थी कि समारोह मनाने के लिए विभिन्न मामलों पर साझी राय बनाई जाये। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपनी अपील दोहराते हुए कहा कि वह शिरोमणि कमेटी के प्रधान को न्योता देते हैं कि अगले कुछ दिनों में बुलाई जाने वाली राज्य स्तरीय प्रशासनिक कमेटी की मीटिंग में शामिल हों ताकि आपसी बातचीत के द्वारा सभी जुड़े हुए मामलों पर विचार किया जा सके।
सद्भावना के दिए संदेश को फैलाते हुए बड़ा दिल दिखाएं और एकता का प्रदर्शन करें
मुख्यमंत्री ने इन जश्नों को मनाने वाले समारोहों के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को पूरा साथ और सहयोग देने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि ऐसे मौके जि़ंदगी में एक बार ही मिलते हैं जिस कारण हमें राजसी, सामाजिक और धार्मिक स्तर से ऊपर उठकर मिल-जुलकर ऐसे सौभग्यशाली पल मनाने चाहिएं। उन्होंने एस.जी.जी.पी. से अपील की कि वह पहले सिख गुरू द्वारा वैश्विक प्यार, धार्मिक सहनशीलता और सद्भावना के दिए संदेश को फैलाते हुए बड़ा दिल दिखाएं और एकता का प्रदर्शन करें।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।







