सम्मेलन पंजाब को नयी खोजों के लिए वैश्विक जगह के तौर पर करेगा स्थापित-राकेश वर्मा
डेली संवाद, चंडीगढ़
मिशन इनोवेट पंजाब को और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने 5 नवंबर को इनोवेशन और टैक्रोलॉजी सम्मेलन 2019 आयोजित करने का फ़ैसला किया है। जिसका मंतव्य पंजाब को नयी खोजों के लिए वैश्विक जगह के तौर पर स्थापित करना है।
प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्यौगिकी और वातावरण राकेश वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा यह सम्मेलन पंजाब चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ‘मिशन इनोवेट पंजाब’ के अंतर्गत खोज और नवीनता के लिए सुचारू माहौल विकसित करने सम्बन्धी एक प्रभावशाली रूप-रेखा तैयार की जा रही है जिससे प्रतिस्पर्धा, आर्थिक विकास और रोजग़ार सृजन को बढ़ावा दिया जा सके।
पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी में शैक्षिक और खोज संस्थाओं के मुखियों के साथ इस सम्बन्धी रूप -रेखा तैयार करने सम्बन्धी की गई प्री-सम्मेलन मीटिंग के दौरान श्री राकेश वर्मा ने कहा कि आधुनिक खोज और नवीनतम ढांचे वाली नैटवर्किंग संस्थाओं के सक्रिय सम्मिलन के ज़रिये रचनात्मक माहौल सृजन करने के लिए प्रयास पहले ही शुरू किये जा चुके हैं।
पंजाब रिसर्च एंड इनोवेशन के लिए कौंसिल स्थापित
उन्होंने आगे कहा कि इस सम्बन्ध में विज्ञान प्रौद्यौगिकी और वातावरण विभाग के नेतृत्व अधीन पंजाब रिसर्च एंड इनोवेशन के लिए एक कौंसिल स्थापित की जा चुकी है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मीटिंग में विभिन्न मुद्दे जैसे संस्थाओं के साथ साझेदारी, उद्घाटन समारोह के लिए जिन शख्सियतों को न्योता देना है, तकनीकी सैशनों की जानकारी, फंडिंग संभावनाओं, संस्थाओं /स्टार्ट-अप्पज़ को सम्मानित करने सम्बन्धी मुद्दे भी विचारे गए।
प्रमुख सचिव ने बताया कि ‘लिवरेजिंग पंजाब एैज़ लैंड ऑफ अपरचुनिटीज़ फॉर इनोवेशनज़’ और उद्घाटन सैशन के दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा मिशन इनोवेट पंजाब लांच किया जायेगा, जहाँ सरकार, अकैडमियों, उद्योगों, इनोवेशन और रिर्सच संस्थाओं के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता रिर्सच और इनोवेशन के लिए पंजाब को उभर रही जगह के तौर पर दिखाने के लिए उपलब्ध मौकों और सामथ्र्य पर रौशनी डालेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य में रिर्सच और इनोवेशन को उत्साहित करने सम्बन्धी मिशन इनोवेट पंजाब, सम्मेलन में विचारने के लिए वातावरण तबदीली पर ड्राफ्ट स्टेट एक्शन प्लैन (एस.ए.पी.सी.सी.) और डी.एस.टी.ई., पंजाब सरकार की आर एंड आई संसथाओं के साथ साझेदारी सम्बन्धी रूप -रेखा भी जारी करेंगे। सम्मेलन के अंत में खोज और राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान डालने वाली खोज संस्थाओं /उद्योगों /स्टार्ट-अप्पस को इनोवेशन अवॉर्ड के साथ सम्मानित किया जायेगा।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।







