संपत्तियों की ई-नीलामी में जालंधर सबसे फिसड्डी, पढ़ें किस शहर में कितनी की हुई नीलामी

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
PUDA और  गमाडा, पीडीए, जेडीए, ग्लाडा, एडीए और बीडीए ने संपत्तियों की ई-नीलामी के जरिए 54.51 करोड़ रुपए हासिल किए हैं। इसमें आईटी औद्योगिक भूखंडों और वाणिज्यिक संपत्तियों की नीलामी के साथ एससीओ, एससीएफ, बूथ, दुकानें, डबल मंजिला दुकानें और राज्य भर में स्थित आवासीय भूखंड शामिल हैं।

ग्रेटर मोहाली क्षेत्र विकास प्राधिकरण (गमाडा) ने एसएएस नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित एससीओ और आवासीय भूखंडों की नीलामी के अलावा आईटी सिटी में स्थित आईटी औद्योगिक भूखंडों की सफलतापूर्वक नीलामी की। इन संपत्तियों की नीलामी से गमाडा ने 24.89 करोड़ रुपए हासिल किए।

इसके साथ OUVGL संपत्तियों (सरकारी जमीनों का उपयोग) की नीलामी से पुडा ने 20.31 करोड़ रुपए प्राप्त किया है। पटियाला विकास प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा 2.60 करोड़ रुपए, ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GLADA) द्वारा 3.90 करोड़ रुपए, भटिंडा विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा 1.43 करोड़ रुपए, अमृतसर विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा 85.50 लाख रुपए और जालंधर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा 53.38 लाख रुपये प्राप्त हुए।

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *