नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बुराड़ी स्थित एक स्पा सेंटर ‘18 Plus Beauty Temple’ का निरीक्षण किया और वहां चल रहे स्पा सेन्टर पर छापा मारा. यहां सेक्स रैकेट चलने की आशंका के तहत पुलिस ने यह कार्यवाही की थी।
स्पा में बाउन्सर रखे गए हैं और वहां तहखाने हैं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल का कहना है कि उनको जैसे ही ये बात पता चली, उन्होंने इसके बाद इस बारे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से तुरंत बात की. स्वाति मालीवाल अपनी टीम और पुलिस के साथ बुराड़ी स्थित ‘18 Plus Beauty Temple’ स्पा पहुंचीं।
पुलिस का एक ऑफिसर और डीसीडब्ल्यू का स्टाफ पहले कस्टमर बनकर स्पा में घुसे. उसके बाद डीसीडब्ल्यू की पूरी टीम और पुलिस की पूरी टीम स्पा सेंटर पर पहुंची. उन्होंने सभी कमरों का निरीक्षण किया. वहां छोटे-छोटे तहखाने जैसे कमरे बने हुए थे. वहां 3 फ्लोर थे, जहां पर बिस्तर लगे थे. वहां से आपत्तिजनक चीजें मिलीं. वहां आपत्तिजनक सामान मिला जैसे की मेनू कार्ड, जिसमें गंदी अश्लील सर्विस जैसे सेक्स हर पोजिशन में किए जाने की बात छपी थी. ये भी स्थानीय पुलिस द्वारा CCTV के साथ जब्त किए गए।
दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक, उन्हें 3 लड़कों ने बताया कि वह कस्टमर हैं और वहां सेक्स रैकट चल रहा है. वहां पर बड़े लोहे के गेट हैं जिन्हें बटन द्वारा बंद और खोला जाता है. 4 लड़कियां 3 कस्टमर और इस रैकेट को चलाने वाले तीन व्यक्तियों को स्थानीय थाने से आए पुलिस वाले थाने लेकर गए।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।








