चंडीगढ़। पंजाब के तरनतारन में हुए संदिग्ध ब्लास्ट के मामले में पुलिस सूत्रों के अनुसार एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 32 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में खुलासा हुआ है कि खाली प्लॉट में विस्फोटक के जरिए बम बनाया जा रहा था और इस बम से पंजाब की किसी बड़ी सार्वजनिक जगह पर धमाका करने की साजिश रची जा रही थी।
इस मामले में पंजाब पुलिस को 5 लाख रुपये की विदेशी फंडिंग के सबूत भी मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में खालिस्तान समर्थक आतंकवाद का एंगल भी सामने आया है. वहीं अमृतसर के अजनाला में पिछले साल हुए हैंड ग्रेनेड हमले जैसे बड़े आतंकी हमले को किसी सार्वजनिक जगह पर करने की साजिश रचने की बात सामने आई है।
तरनतारन में देर रात हुआ था धमाका
पिछले बुधवार को पंजाब के तरनतारन के एक गांव के प्लॉट में देर रात जोरदार धमाका हुआ था. जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई थी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।